25 जनवरी, सोमवार का दिन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए मिक्स्ड इमोशंस भरा रहा. जहां फैंस और बॉलीवुड स्टार्स वरुण धवन की शादी के बाद उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं, वहीं एक्टर ने अपनी हल्दी, संगीत और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज को शेयर कर दिया है. दूसरी तरफ कन्नड़ सिनेमा की एक्ट्रेस जयश्री रमैया का निधन हो गया. माना जा रहा है कि वह डिप्रेशन में थीं और इसी के चलते उन्होंने सुसाइड किया है. आइए आपको बताएं सोमवार के दिन की टॉप निज, हमारे फिल्म रैप में.
300 करोड़ कमाने वाली पद्मावत के 3 साल: दीपिका-रणवीर ने शेयर की कैमरे के पीछे की कहानी
तीन साल पहले दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का एक मजबूत, सुंदर और बहादुर रानी का किरदार दर्शकों के सामने पेश किया था. इस प्रतिष्ठित किरदार को याद करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर पद्मावत फिल्म के तीन साल पूरे होने पर सेट का एक बीटीएस वीडियो साझा किया है.
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस जयश्री रमैया ने किया सुसाइड, फांसी लगाकर दी जान
साल 2021 में भी एंटरटेनमेंट जगत से बुरी खबरों के आने का सिलसिला नहीं थम रहा है. अब कन्नड़ एक्ट्रेस और बिग बॉस कन्नड़ की पूर्व कंटेस्टेंट जयश्री रमैया ने आत्महत्या कर ली है. एक्ट्रेस 25 जनवरी यानी सोमवार दोपहर को मृत पाई गईं. वे बेंगलुरु स्थित वृद्धआश्रम में रह रही थीं. एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर जान दे दी. उनकी बॉडी को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के लिए नीलामंगला हॉस्पिटल भेज दिया गया है. पुलिस ने भी अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा है कि मामला सुसाइड का है.
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म धमाका को नेटफ्लिक्स ने 85 करोड़ में खरीदा!
कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन के बाद से सभी सिनेमाघरों पर ताला लग गया था इस उम्मीद से कि सब कुछ फिर से ठीक हो जाएगा. वक्त बीता, लॉकडाउन खत्म हुआ मगर सिनेमाघरों के लिए राहत टुकड़ों में मिलनी शुरू हुई. 50 प्रतिशत ऑडिएंस की मौजूदगी के साथ सिनेमाघरों को फिर से खोला गया मगर कोई खास फायदा नहीं हुआ.
प्रेग्नेंसी में करीना कपूर ने किया योगासन, शेयर की फोटोज
करीना कपूर जल्द ही अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. प्रेग्नेंसी के इस आखिरी फेज में वे अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रख रही हैं. डायट के साथ-साथ वे वर्कआउट, एक्सरसाइज और योग भी करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी में योग करते हुए अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है.
वरुण धवन ने शेयर की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें, चर्चा में शर्टलेस पोज
लम्बे समय के इंतजार और ढेर सारे उत्साह के बाद अब वरुण धवन और नताशा दलाल पति-पत्नी बन चुके हैं. दोनों की शादी को लेकर चल रही सभी अफवाहों को सच करते हुए एक्टर ने अपनी लेडी लव से रविवार, 24 जनवरी को शादी की और मीडिया के सामने अपनी दुल्हनिया संग आए.