scorecardresearch
 

Film Wrap:'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर पैनडेमिक का ग्रहण, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हिंदी गाना आउट

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सूत्र ने बताया- 'संजय लीला भंसाली प्रोजेक्ट के एंड रिजल्ट से बेहद खुश हैं. उन्हें लगता है गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी विजुअल और इमोशंस के आधार पर आज तक की उनकी सबसे बड़ी और बेस्ट फिल्म है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी भी कीमत पर रिलोकेट नहीं किया जा सकता है.'

Advertisement
X
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत रविवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. सूत्र ने बताया- 'संजय लीला भंसाली प्रोजेक्ट के एंड रिजल्ट से बेहद खुश हैं. उन्हें लगता है गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी विजुअल और इमोशंस के आधार पर आज तक की उनकी सबसे बड़ी और बेस्ट फिल्म है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी भी कीमत पर रिलोकेट नहीं किया जा सकता है.' 

'गंगूबाई काठियावाड़ी' पर पैनडेमिक का ग्रहण, लंबा हो सकता है इंतजार

सूत्र ने बताया- 'संजय लीला भंसाली प्रोजेक्ट के एंड रिजल्ट से बेहद खुश हैं. उन्हें लगता है गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी विजुअल और इमोशंस के आधार पर आज तक की उनकी सबसे बड़ी और बेस्ट फिल्म है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किसी भी कीमत पर रिलोकेट नहीं किया जा सकता है.' भोजपुरी अदाकारा (Bhojpuri Actress) अक्षरा सिंह का हिंदी गाना 'मेरी वफा' (Meri Wafa) रिलीज हो गया है. यूं तो अक्षरा सिंह के गानों की धूम यू-ट्यब पर खूब है, लेकिन अब उनके गाने ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर भी धमाल मचाने लगे हैं.

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह का हिंदी गाना 'मेरी वफा' रिलीज के साथ ही वायरल

Akshara Singh New Song Meri Wafa: भोजपुरी अदाकारा (Bhojpuri Actress) अक्षरा सिंह का हिंदी गाना 'मेरी वफा' (Meri Wafa) रिलीज हो गया है. यूं तो अक्षरा सिंह के गानों की धूम यू-ट्यब पर खूब है, लेकिन अब उनके गाने ओटीटी प्लेटफॉर्म मस्तानी पर भी धमाल मचाने लगे हैं.

Advertisement

Indian Idol 12: इस कंटेस्टेंट की एनर्जी से इंप्रेस हुईं आशा भोसले, की तारीफ

सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. जजेस पर सही जजमेंट ना करने और पार्शियलिटी दिखाने का आरोप लगा. यहां तक की शो के गेस्ट्स तक को इस बार ऑडियंस ने नहीं बख्शा. हाल ही में शो में दिग्गज सिंगर आशा भोसले ने शिरकत की. इस दौरान शो में उत्साह का माहौल देखने को मिला.

क्या तुम मुसलमान हो? यूजर के सवाल पर बाबिल ने कहा 'बाइबल-गीता-कुरान पढ़ ली है अब...'

बाबिल ने यूजर के सवाल और अपने जवाब का स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था. यूजर ने पूछा- 'भाई क्या तुम मुस्ल‍िम हो?'. बाब‍िल ने धर्म को लेकर पूछे इस सवाल पर लिखा- 'मैं किसी धर्म से नहीं हूं.'

KRK पर भड़कीं अर्शी खान, बोलीं- 'यह सब चीप पब्लिसिटी के लिए किया'

अर्शी खान ने कहा कि उन्होंने कमाल आर खान से सलमान खान से माफी मांगने के लिए कहा है, लेकिन उन्होंने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया. KRK पर सलमान खान द्वारा मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

Advertisement
Advertisement