scorecardresearch
 

कमल हासन की 232वीं फिल्म का ऐलान, साउथ के इस डायरेक्टर संग करेंगे काम

ट्विटर पर फिल्म का ऐलान करते हुए लोकेश ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसपर लिखा है Once Upon a Time There Lived a Ghost. वहीं कमल हासन ने भी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'एक और सफर की शुरुआत हो रही है.'

Advertisement
X
कमल हासन और डायरेक्टर लोकेश कनागराज
कमल हासन और डायरेक्टर लोकेश कनागराज

साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने एक नए प्रोजेक्ट को साइन किया है. वे डायरेक्टर लोकेश कनागराज के साथ नई फिल्म में काम करने जा रहे हैं. ये कमल हासन की 232वीं फिल्म होगी, जिसका नाम Evanendru Ninaithai रखा गया है.  लोकेश ने अपनी फिल्म मास्टर की रिलीज से पहले ही कमल संग फिल्म की डिटेल्स दे दी हैं. Evanendru Ninaithai, लोकेश की कमल हासन संग पहली फिल्म है. इसे प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल के तले बनाया जाएगा.

ट्विटर पर फिल्म का ऐलान करते हुए लोकेश ने एक पोस्टर शेयर किया, जिसपर लिखा है Once Upon a Time There Lived a Ghost. वहीं कमल हासन ने भी इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, 'एक और सफर की शुरुआत हो रही है.'

बता दें कि फिल्म Evanendru Ninaithai के लिए अनिरुद्ध रविचंदर म्यूजिक कंपोज करेंगे. ये फिल्म साल 2021 की गर्मियों में रिलीज होनी तय हुई है. मालूम हो कि पहले लोकेश कनागराज अपनी एक फिल्म में रजनीकांत को डायरेक्ट करने वाले थे और कमल हासन उसे प्रोड्यूस करने वाले थे. 

लोकेश के अन्य प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वे फिल्म मास्टर में विजय और विजय सेतुपति के साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. विजय इस फिल्म में कॉलेज प्रोफेसर का रोल निभाते नजर आएंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement