scorecardresearch
 
Advertisement

Entertainment Live: सुहाना खान की नई फोटो वायरल, पति रितेश को याद कर रोईं राखी

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 फरवरी 2021, 10:48 PM IST

जानें फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज क्या है खास. शाहरुख खान की बेटी सुहाना अक्सर चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें छाई रहती हैं. अब सुहाना की कुछ नई फोटो वायरल हो रही हैं. वहीं बिग बॉस के घर में वेलेंटाइन्स डे मनाया गया. शो में राखी अपने पति को याद कर रोने लगती हैं.

सुहाना खान सुहाना खान

हाइलाइट्स

  • सुहाना खान का ग्लैमरस अंदाज
  • सोशल मीडिया पर वायरल सुहाना की फोटोज
  • पति अभिनव संग डेट पर गईं रुबीना
  • राखी ने रितेश को विश किया वेलेंटाइन्स डे
10:48 PM (4 वर्ष पहले)

फ्लावर आउटफिट पहने किम कर्दाशियां ने शेयर की फोटो

Posted by :- priya shandilya

अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस किम कर्दाशियां अपनी बोल्ड फोटोज को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. किम का बोल्डेस अक्सर टॉक ऑफ द टाउन बना रहता है. प‍िछले दिनों किम कर्दाश‍ियां, कान्ये वेस्ट संग तलाक को लेकर खबरों में थीं. अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट फोटो से लोगों का ध्यान एक बार फ‍िर अपनी ओर खींचा है. 
 

8:16 PM (4 वर्ष पहले)

थिएटर में रिलीज होंगी ये 5 बड़ी फिल्में! YRF ने किया ऐलान

Posted by :- priya shandilya

बीते साल कोरोना वायरस के कारण स‍िनेमा प्रेम‍ियों को थ‍िएटर्स में फिल्मों का लुत्फ उठाने से वंच‍ित रहना पड़ा. हालांकि कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर फिल्में और सीरीज र‍िलीज हुए लेक‍िन थ‍िएटर में देखने का मजा ही कुछ और होता है. आख‍िर फैंस के इस इंतजार को खत्म करते हुए यश राज फिल्म्स ने अपने पांच बड़ी फिल्मों के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. 
 

7:43 PM (4 वर्ष पहले)

स्ट्रेच मार्क्स को लेकर ट्रोल हुईं थी उर्वशी ढोलकिया

Posted by :- priya shandilya

'कसौटी जिंदगी की' सीरियल से घर-घर में कोमोल‍िका नाम से मशहूर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलक‍िया अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं. निजी जिंदगी हो या प्रेग्नेंसी के बाद शारीर‍िक बदलाव, उर्वशी ने लोगों के हर सवालों का जवाब बड़ी ही मजबूती से दिया है. कुछ समय पहले स्ट्रेच मार्क्स को लेकर ट्रोल किए जाने के बाद अब उर्वशी ने बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. 

6:23 PM (4 वर्ष पहले)

डांस दीवाने 3 में अपना टैलेंट दिखाने पहुंचा मजदूर

Posted by :- priya shandilya

टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 3 जल्द ही नए चेहरों के साथ शुरू होने वाला है. शो में देश के कोने कोने से डांस के टैलेंट्स अपना जौहर दिखाने के लिए तैयार हैं. अब तक शो के कई प्रोमोज रिलीज किए जा चुके हैं जिनमें शो के कंटेस्टेंट्स का शानदार डांस देखा जा सकता है. अब शो का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें गांव के एक माहिर कलाकार उदय कठ‍िन पर‍िस्थ‍ित‍ियों को चुनौती देते हुए डांस के इस मंच तक पहुंचा है. 
 

Advertisement
5:33 PM (4 वर्ष पहले)

दीया मिर्जा ने किया दीपिका पादुकोण को कॉपी?

Posted by :- priya shandilya

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी संग सात फेरे लिए. शादी में रेड बनारसी साड़ी में दीया का ब्राइडल लुक लोगों को काफी पसंद आया. इस पारंपर‍िक भारतीय दुल्हन के लिबास में दीया गजब की खूबसूरत लग रही थीं. लेक‍िन दीया का यह रेड बनारसी साड़ी एक्ट्रेस दीप‍िका पादुकोण के दीवाली अटायर से बिल्कुल मैच करता है. 

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

दोस्त की शादी में मीरा राजपूत की मस्ती

Posted by :- Monika Gupta

शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो अपनी पर्सनल लाइफ की चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में मीरा अपनी दोस्त की शादी में गईं. दोस्ती की शादी की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर खूब शेयर किए. उन्होंने हल्दी से लेकर वरमाला तक हर फंक्शन के वीडियोज शेयर किया. 

4:01 PM (4 वर्ष पहले)

अली गोनी ने घुटनों पर बैठ निक्की तंबोली को मनाया

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस निक्की से कहते हैं कि हमें लगा था कि शो के अंत तक आते आते आप टास्क के नियम समझने लगेंगी, मगर ऐसा नहीं हुआ. बिग बॉस की ये बात सुन निक्की नाराज हो जाती हैं. निक्की कहती हैं कि बिग बॉस ने ऐसा क्यों कहा कि मुझे टास्क समझ नहीं आते. निक्की को उदास देख अली गोनी मनाने की कोशिश करते हैं. निक्की बेडरूम में अपने कपड़े प्रेस कर रही होती हैं, तो अली गोनी उन्हें चॉकलेट ऑफर करते हैं. लेकिन निक्की कहती हैं कि उनका मूड़ ठीक नहीं है और वो किसी से बात नहीं करना चाहती. इसके बाद अली निक्की को खुश करने के लिए घुटनों पर बैठते हैं और निक्की को हैप्पी वेलेंटाइन्स डे विश करते हैं. 

3:44 PM (4 वर्ष पहले)

7 साल बाद फिल्मों में जया बच्चन का कमबैक

Posted by :- priya shandilya

फिल्मों में अभ‍िनय का जादू चलाने से लेकर राजनीति गल‍ियारे में अपनी सक्र‍ियता दिखाने के बाद अब जया बच्चन एक बार फिर फिल्मों का रुख कर रही हैं. जी हां, जया बच्चन सात साल बाद फिल्मों में कमबैक कर रही हैं. चर्चा है कि जया बच्चन मराठी फिल्म से अपना मराठी डेब्यू और फिल्मों में वापसी कर रही हैं. 

12:06 PM (4 वर्ष पहले)

सोनाली फोगाट के घर हुई चोरी

Posted by :- Monika Gupta

बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट के हिसार (हरियाण) स्थित घर में चोरी हो गई है. उनके घर से गोल्ड जूलरी, 10 लाख नकदी और एक लाइसेंस रिवॉल्वर चोरी हुई है. मंगलवार को हरियाणा पुलिस ने ये जानकारी दी.
 

Advertisement
11:26 AM (4 वर्ष पहले)

गुरमीत-देबीना ने अयोध्या में सेलिब्रेट की एनिवर्सरी

Posted by :- Monika Gupta
9:03 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना पॉजिटिव पाए गए रणवीर

Posted by :- Monika Gupta

एक्टर रणवीर शौरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने इसकी जानकारी दी है. रणवीर ने ट्वीट कर बताया है कि वो कोविड 19 पॉजिटिव हैं. रणवीर ने ट्वीट कर लिखा- मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाया गया हूं. मैं  क्वारंटीन में हूं. 

8:06 AM (4 वर्ष पहले)

सुहाना की फोटोज वायरल

Posted by :- Monika Gupta
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

Advertisement
Advertisement