scorecardresearch
 

XXX सीरीज के लिये एकता कपूर के खिलाफ जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंट? वकील ने बताया सच

एकता कपूर और शोभा कपूर को लेकर उठा ये विवाद 2020 की वेब सीरीज XXX सीजन 2 का था. एकता पर आरोप लगा कि उन्होंने सीरीज में सैनिकों और उनके परिवार का अपमान किया है. कहा गया कि इस केस में एकता और उनकी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हुआ था. पर अब वकील ने सच बताया है.

Advertisement
X
एकता कपूर
एकता कपूर

Ekta Kapoor Web Series XXX Case: टेलीविजन क्वीन एकता कपूर इन दिनों वेब सीरीज XXX को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ समय पहले खबर आई कि एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के बेगूसराय की एक स्थानीय अदालत ने एकता और उनकी मां के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश दिया था. वहीं अब एकता कपूर के वकील ने इन सारी खबरों को गलत बताया है. 

क्या है मामला?
एकता कपूर और शोभा कपूर को लेकर उठा ये विवाद 2020 की वेब सीरीज XXX सीजन 2 का था. एकता पर आरोप लगा कि उन्होंने सीरीज में सैनिकों और उनके परिवार का अपमान किया है. देश के सैनिक और उनके परिवार की भावनाओं को आहत करने की वजह से एकता के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया.  

रिपोर्ट्स में कहा गया, सीरीज में कुछ सीन्स को लेकर एक शख्स ने बिहार के बेगूसराय कोर्ट में एकता और उनकी मां के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं अब पूरे मामले पर एकता कपूर के वकील का रिएक्शन सामने आया है. वकील का कहना है कि एकता और शोभा कपूर को गिरफ्तारी वारंट नहीं मिला है. एकता और उनकी मां के खिलाफ शंभू नामक शख्स ने ये शिकायत 2020 में दर्ज कराई थी. वहीं अब दो साल बाद मामला फिर सुर्खियों में आ गया.

Advertisement

कौन हैं शंभू?
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शंभू कुमार नामक शख्स की शिकायत के आधार पर ही अदालत ने गिरफ्तारी वारंट दिया था. जज विकास कुमार ने शोभा कपूर और एकता के खिलाफ कथित वारंट जारी किया था. वहीं अगर बात करें शंभू नामक शख्स की, तो वो पूर्व रिटायर सैनिक और नेता हैं. शंभू की शिकायत थी कि एकता की सीरीज में सैनिक की पत्नी के साथ कुछ आपत्तिजनक दृश्य दिखाये गये हैं 

शंभू के वकील ऋषिकेश पाठक पीटीआई को इंटरव्यू में बताया कि अदालत ने समन जारी कर मां-बेटी को इस मामले में अदालत में पेश होने के लिए कहा था.वो अदालत में पेश नहीं हुए, लेकिन अपात्तिजनक सीन को सीरीज से हटाने की जानकारी दी थी. 

XXX केन घोष द्वारा निर्देशित एक इरोटिक कॉमेडी ड्रामा है, जिसका दूसरा सीजन 2020 में आया था. सीरीज को  ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी पर रिलीज किया गया था.

 

Advertisement
Advertisement