आज बॉलीवुड का कोई सुपरस्टार होने से कुछ कम नहीं है सोशल मीडिया सेंसेशन होना. अगर आप सोशल मीडिया सेंसेशन हैं तो ये दिखाता है कि लोगों के बीच में आपकी वैल्यू क्या है. यूट्यूब पर वीडियो सॉन्ग्स से तहलका मचा देने वाली सोशल मीडिया सेंसेशन ध्वनि भानुशाली आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. मगर उनकी उम्र से उनकी पॉपुलैरिटी का आकलन करना जरा नाइंसाफी होगी. आइए सिंगर-परफॉर्मर के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके करियर के अबतक के टॉप 5 मोस्ट व्यूड सॉन्ग्स.
वास्ते- 1.3 बिलियन व्यूज
ये गाना ध्वनि भानुशाली के करियर का सबसे बेहतरीन सॉन्ग माना जाता है. साल 2019 में ये गाना लॉन्च किया गया था जिसे आज 1 बिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. बहुत कम ही ऐसे इंडियन सॉन्ग्स हैं जिन्हें इतने ज्यादा व्यूज मिले हैं. गाने में ध्वनि ने निखिल डिसूजा के साथ ये गाना गाया था. टी-सीरीज द्वारा इस गाने को लॉन्च किया गया था. इसका म्यूजिक तनिष्क बागची ने दिया था और लिरिक्स लिखे थे अराफत महमूद ने.
लेजा रे- 762 मिलियन
श्रेया घोषाल और उस्ताद सुल्तान खान के गाने लेजा लेजा रे का ये रीमेक भी लोगों को काफी पंसद आया. इसके व्यूज ही ये बताने के लिए काफी हैं कि फैन्स ने इस गाने को कितना प्यार दिया है. गाने को नई धुन और नए बोलों के साथ प्रस्तुत किया गया जो फैंस को भा गया. इस गाने का म्यूजिक भी तनिष्क ने ही दिया था. इसके बोल रश्मि विराग ने लिखे थे.
इशारे तेरे- 569 मिलियन
टी- सीरीज का ये गाना भी फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया. इसमें गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली ने अपनी आवाज दी. इसका म्यूजिक और लिरिक्स दोनों गुरु रंधावा ने ही दिए. ये गाना साल 2018 में रिलीज हुआ था.
बेबी गर्ल- 295 मिलियन
गुरु रंधावा संग ध्वनि भानुशाली का गाना बेबी गर्ल भी लोगों की जुबां पर रहता है. एक बार फिर से फैन्स ने इस सुपरहिट कॉम्बिनेशन को खूब पसंद किया. इस वीडियो की खास बात ये है कि इसका निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है.
साइको सैंया- 335 मिलियन
ये गाना साहो फिल्म का है. इसमें श्रद्धा कपूर और प्रभास साथ नजर आए थे. गाने को खूब पसंद किया गया. ध्वनि ने इस गाने को सचेत टंडन के साथ गाया है.