scorecardresearch
 

Coolie Trailer: रजनीकांत-आमिर खान ने लगाया एक्शन और स्वैग का तड़का, दमदार म्यूजिक से सजी 'कुली' का ट्रेलर रिलीज

तमिल डायरेक्टर लोकेश कनगराज की फिल्म 'कुली' का ऑफिशियल ट्रेलर सामने आ चुका है. सुपरस्टार रजनीकांत और आमिर खान पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आने वाले हैं. दोनों ट्रेलर में अपना दमदार एक्शन और स्वैग दिखाने में कामयाब हुए हैं.

Advertisement
X
रजनीकांत और आमिर खान स्टारर फिल्म कुली का ट्रेलर रिलीज (Photo: Trailer Screengrab)
रजनीकांत और आमिर खान स्टारर फिल्म कुली का ट्रेलर रिलीज (Photo: Trailer Screengrab)

फैंस के इंतजार की घड़ी अब खत्म हो चुकी है. सुपरस्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म 'कुली' का ऑफिशियल ट्रेलर सामने आ चुका है. फैंस पिछले काफी वक्त से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. लोकेश कनगराज ने अपनी इस फिल्म को हर मायने में स्पेशल बनाया है. 'कुली' में उन्होंने साउथ एक्टर्स के साथ बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान को भी लिया है. जिनका रोल फिल्म में काफी दमदार और अनोखा होने वाला है.

सामने आया 'कुली' का ट्रेलर, क्या होगी कहानी?

'कुली' के नए ट्रेलर में हमें मेकर्स ने फिल्म की पूरी कास्ट और इसकी कहानी से जुड़े थोड़े हिंट्स दिए हैं. फिल्म में रजनीकांत और आमिर खान के अलावा नागर्जुना अक्किनेनी, श्रुति हासन, उपेंद्र राव, सत्यराज जैसे एक्टर्स शामिल हैं. इसकी कहानी एक गोल्ड तस्कर के आसपास बनाई गई है जिसमें खूब सारा एक्शन और एक्टर्स का स्वैग नजर आता है. 

ट्रेलर के कई ऐसे सीन्स हैं जिनमें रजनीकांत ने अपनी प्रेजेंस से जान डाली. वहीं आमिर भी कुछ पलों में अपनी शानदार छाप छोड़ने में कामयाब हुए. ये पहला मौका है जब आमिर किसी साउथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. फैंस ये देखने के लिए बेताब हैं कि आखिर लोकेश कनगराज, जिन्होंने इससे पहले कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं. आखिर वो कैसे रजनीकांत और आमिर खान को बड़े पर्दे पर दिखाएंगे.

Advertisement

यहां देखें कुली का ट्रेलर:

दमदार म्यूजिक से सजा है 'कुली' का ट्रेलर, क्या रहेगा लोगों का रिएक्शन?

'कुली' के ट्रेलर में इसका म्यूजिक बहुत दमदार रहा जिसके कारण इसे देखने का मजा और भी बढ़ा है. अनिरुद्ध रविचंदर के बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक ने ट्रेलर में एक अलग जान सी डाली है. जिससे रजनीकांत के स्वैग स्क्रीन पर और भी ज्यादा चमकता नजर आया है. इसके अलावा लोकेश कनगराज का डायरेक्शन ट्रेलर में देखने से कमाल ही लग रहा है. उन्होंने जिस तरह सुपरस्टार को प्रेजेंट किया है, वो काफी फ्रेश फील दे रहा है.

बता दें कि 'कुली' को फिल्म सेंसर बोर्ड की तरफ से 'ए' सर्टिफिकेट मिला है. ये फिल्म ऋतिक-जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' संग 14 अगस्त के दिन क्लैश होनी है. इस फिल्म के लिए फैंस काफी समय से क्रेजी हैं. जिसका कारण रजनीकांत, आमिर खान और लोकेश कनगराज की तिगड़ी है जिसे देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. अब देखना होगा कि फिल्म किस तरह बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म करेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement