scorecardresearch
 

Film wrap: 'भूल भुलैया 3' में तृप्ति डिमरी की एंट्री, 6 साल पुरानी पोस्ट पर व‍िक्रांस मैसी की माफी

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कार्तिक आर्यन के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक पजल है. इस पजल पर एक एक्ट्रेस की आधी तस्वीर है, जिसमें उसका मुस्कुराता हुआ आधा चेहरा दिख रहा है.

Advertisement
X
तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन
तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन

फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2' की कामयाबी के बाद से ही जनता बेसब्री से इसके सीक्वल का इंतजार कर रही है. इसके अलावा 6 साल पहले साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप पर विक्रांत मैसी ने एक ट्वीट किया था. 

'जी हां बहनो और भाइयो, मैं हूं आपका दोस्त अमीन सयानी' थम गई रेडियो की मखमली आवाज, ऐसे शुरू हुआ था सफर
अमीन सयानी के निधन के साथ ही रेडियो के गोल्डन एरा की आवाज थम गई है. उन्होंने अपना करियर इंग्लिश ब्रॉडकास्टर के रूप में शुरू किया. वहीं आजादी के बाद वो हिंदी की ओर ट्रांसफर हो गये. उनका शो 'बिनाका गीतमाला' काफी पॉपुलर रहा था, जिसके साथ तमाम देशवासियों के इमोशन्स से जुड़े हुए थे. 

'भूल भुलैया 3' में Tripti Dimri ने Kiara Advani को किया रिप्लेस, Kartik Aaryan के साथ लीड रोल में आएंगी नजर!
कार्तिक आर्यन के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें एक पजल है. इस पजल पर एक एक्ट्रेस की आधी तस्वीर है, जिसमें उसका मुस्कुराता हुआ आधा चेहरा दिख रहा है. तृप्ति ने सोशल मीडिया पर 2022 में एक तस्वीर शेयर की थी. कार्तिक ने जो तस्वीर शेयर की है, वो तृप्ति की यही तस्वीर लग रही है.

Advertisement

Ameen Sayani ने नहीं रिजेक्ट की थी Amitabh bachchan की आवाज, खुद बताया था सच
Ameen Sayani Passed Away: अमिताभ ने बताया था कि अमीन ने उनका ऑडिशन लेने से इनकार कर दिया था. ये किस्सा एक्टर के स्ट्रगल पीरियड के दौरान का है. अमिताभ के मुताबिक अगर अमीन उनका ऑडिशन ले लेते तो वो एक सक्सेसफुल ब्रॉडकास्टर बन सकते थे. जानें पूरा किस्सा...

6 साल पुरानी पोस्ट पर व‍िक्रांस मैसी की माफी, बोले- धार्मि‍क भावनाओं को आहत नहीं करना चाहता
6 साल पहले साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ हुए गैंगरेप पर विक्रांत मैसी ने एक ट्वीट किया था. अब उनके पुराने ट्वीट पर बवाल मच गया है, जिसके बाद एक्टर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और सभी से माफी मांगी. 

Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards: 'जवान' के लिए Shah Rukh Khan Nayanthara ने जीते अवॉर्ड, 'एनिमल' का भी जलवा
दादासाहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स 2024 में उन फिल्मों को अवॉर्ड दिए गए जो 2023 में रिलीज हुई थीं. पिछले साल थिएटर्स में जमकर धमाल मचा चुके शाहरुख खान का जलवा अवॉर्ड नाईट पर भी कायम रहा. उन्हें फिल्म 'जवान' के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement