विक्रांत मैसी अपनी सादगी और सच्चाई के लिए जाने जाते हैं. विक्रांत की सादगी उनके किरदारों में भी झलकती है. यही वजह है कि वो अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि एक्टर को अपने एक 6 साल पुराने ट्वीट के लिए माफी मांगनी पड़ी है. आइए जानते हैं पूरा माजरा क्या है?
विक्रांत ने मांगी माफी
दरअसल, 6 साल पहले साल 2018 में जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक 8 साल की मासूम बच्ची के साथ काफी दुष्कर्म किया गया था. बच्ची का गैंगरेप करके हत्या कर दी गई थी. इस पर विक्रांत मैसी भी चुप नहीं रहे थे. उन्होंने पूरे मामले पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक कार्टून शेयर किया था.
6 साल बाद विक्रांत के ट्वीट पर बवाल
लेकिन अब 6 साल बाद विक्रांत मैसी का पुराना ट्वीट एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसके बाद एक्टर ने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया और एक स्टेटमेंट जारी करके लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है.
विक्रांत ने मांगी माफी
विक्रांत ने अपने माफीनामे में लिखा- मैं अपने 2018 के ट्वीट के संबंध में कुछ कहना चाहता हूं...हिंदू समुदाय को चोट पहुंचाने का, बदनाम करने का या उनका अपमान करने का मेरा कोई भी इरादा नहीं था.
विक्रांत ने आगे लिखा- वो बात बिना किसी कार्टून को शेयर किए हुए भी कही जा सकती थी, जो उस समय एक न्यूजपेपर में छपा था. मेरी वजह से जिनका भी दिल दुखा है, मैं उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं. जैसा कि आप सभी अब तक जानते हैं कि मैं सभी धर्मों को सम्मान देता हूं. हम सभी वक्त के साथ बड़े होते हैं और अपनी गलतियों से सीखते हैं और ये मेरी गलती थी.
विक्रांत की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अपने एक नए इंटरव्यू में बताया कि उनके घर में अनेक धर्म फॉलो किए जाते हैं. उनके पिता क्रिश्चियन, तो उनके भाई इस्लाम धर्म को मानते हैं.