भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ जल्द ही हां फिल्म्स की मूवी 'भारत' के सीक्वल में नजर आएंगे. इससे पहले हां फिल्म्स की फिल्म भारत में अभिनय के हर फन में माहिर भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ नजर आए थे. निरहुआ की पहली शॉर्ट फिल्म 'भारत' की अपार सफलता के बाद अब इसके सीक्वल 'भारत 2' की घोषणा कर दी गई है. इस फ़िल्म का निर्माण भी हां फिल्म्स द्वारा ही किया जाएगा. जिसकी घोषणा हाल ही में की गई.
कई सफल कमर्शियल फिल्मों में अभिनय कर चुके मशहूर अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ कहते हैं कि भारत का प्रस्ताव मेरे लिए काफी कंफ्यूज करने वाला था, इसके निर्माण का प्रस्ताव मुझे डरा रहा था, मैं इस सोच में था कि जहां दर्शक एक से एक कमर्शियल और ग्लैमरस फिल्में पसंद कर रहे हैं, वहीं लोग एक आर्टिस्टिक और ऑथेंटिक कंटेंट वाली फिल्म को पसंद करेंगे?
निरहुआ ने आगे कहा कि कई दिन लगे थे मुझे ये निर्णय लेने में कि इसे करूं या न करूं और दमदार कॉन्सेप्ट की वजह से मैं इस मौके को छोड़ नहीं पाया. अब परिणाम आपके सामने है. भोजपुरी दर्शकों ने इसे काफी पसंद किया है और अब जब इसका सीक्वल बनाने की घोषणा हुई है, तो मैं बहुत एक्साइटेड हूं.
इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली है, भारत की आधिकारिक घोषणा निर्माता सुधांशु द्वारा की गई है. इस बारे में उन्होंने बताया कि भारत भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में एक अनूठी पहल थी, इतने बड़े स्केल पर यहां भारत से पहले किसी भी शॉर्ट फिल्म का निर्माण नहीं हुआ था. अब भारत 2 का निर्माण भी बड़े स्तर पर किया जाएगा ,क्योंकि इसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के दो बड़े दिग्गज एक्टर नजर आएंगे. इस साल यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी.
आपको बता दें कि हां फिल्म्स की फिल्म 'भारत' में निरहुआ अकेले ही नज़र आए थे और इसमें उनके कई शेड्स भी देखने को मिले थे. वह फिल्म मजहबी और जातीय असमानता के साथ अन्य संवेदनशील मुद्दे पर आधारित थी. फिल्म में निरहुआ के हर शेड को बहुत सराहना भी मिली थी. हां फिल्म्स ने अब एक बार फिर से इसी कॉन्सेप्ट को अपनी फिल्म के सीक्वल 'भारत 2' में जारी रखने का फैसला किया है और इस फिल्म को बॉलीवुड के चर्चित राइटर उदीप्त दत्त गौर लिख रहे हैं. उदीप्त कई हिट फीचर फिल्म, वेब सीरीज और कमर्शियल लिख चुके हैं, उन्होंने हिमेश रेशमिया के लिए भी एक फिल्म लिखी थी.