नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज फैंस को मदहोश कर देता है. नम्रता के बिकिनी और मोनोकनी फोटोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. बोल्डनेस के मामले में नम्रता कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. अब एक बार फिर नम्रता का बोल्ड वीडियो चर्चा में बना हुआ है.
नम्रता मल्ला ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें
फैंस की चहेती नम्रता मल्ला ने बिकिनी में अपने ऐसे जलवे बिखेरे हैं, जिसे देखकर लोगों के पसीने छूट सकते हैं. नम्रता मल्ला अपने नए वीडियो में रिवीलिंग बिकिनी टॉप और शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस इस बोल्ड लुक में सुपर सिजलिंग डांस मूव्स करके फैंस की धड़कनों को तेज कर रही हैं.
नम्रता का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नम्रता के अंदाज, किलर डांस मूव्स और उनके एक्सप्रेशंस पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं. एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज चर्चा में बना हुआ है.
KGF के 'रॉकी' की ऑनस्क्रीन मां रियल लाइफ में हैं काफी गॉर्जियस, तस्वीरें देख उड़ेंगे होश
नम्रता के लुक की बात करें तो उन्होंने पीच कलर की बिकिनी टॉप संग व्हाइट शॉर्ट कैरी किया है. कर्ली ओपन हेयर में नम्रता सुपर स्टनिंग लग रही हैं और इसपर एक्ट्रेस का मेकअप उनके लुक में ग्लैम एड कर रहा है.
फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
नम्रता मल्ला के इस सुपर सिजलिंग वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर इमोजी की बरसात हो रही है. फैंस नम्रता के वीडियो के कमेंट सेक्शन में Pure fire🔥❤️, Absolutely Stunning😍😍🔥🔥, 🔥🔥🔥🔥 hot लिखकर उनकी तारीफें कर रहे हैं. नम्रता के इस सुपर सिजलिंग वीडियो ने फैंस को वाकई में दीवाना कर दिया है. यकीनन आपको भी एक्ट्रेस के अंदाज ने खूब इंप्रेस किया होगा.