देशभर में इन दिनों हिंदी और रीजनल भाषा के साथ बॉलीवुड वर्सेस साउथ इंडस्ट्री को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है. किच्चा सुदीप के एक बयान से शुरू हुआ यह विवाद अब महेश बाबू के एक नए बयान के बाद अब फिर चर्चाओं में आ गया है. दरअसल, महेश बाबू ने हाल ही में हिंदी फिल्मों को लेकर अपने विचार रखे थे. उनका कहना था कि बॉलीवुड उनकी फीस को अफॉर्ड नहीं कर सकता, जिसके बाद इंडस्ट्री में बहस छिड़ गई है.
हाल ही में एआर रहमान नेक्सा म्यूजिक के दूसरे सीजन के लॉन्च पर शामिल हुए. इस दौरान सिंगर ने कहा कि जब बात म्यूजिक की आती है तो भाषा से किसी भी तरह की रुकावट नहीं आनी चाहिए. नेक्सा, भारतीय म्यूजीशियन्स को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म देता है, जहां वह क्वालिटी इंग्लिश म्यूजिक बना सकते हैं. म्यूजिक आयकन एआर रहमान कुछ सेलेक्टेड आर्टिस्ट्स को मेंटर कर रहे हैं.
Who Is A R Rahman Son In Law? रहमान की बेटी ने किया निकाह, दामाद का संगीत की दुनिया से कनेक्शन
सिंगर ने किया रिएक्ट
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एआर रहमान से पूछा गया कि क्या वह सॉन्ग्स को रीजनल भाषा में भी प्रमोट करना पसंद करेंगे, जिस तरह वह इंग्लिश के गाने कंपोज कर रहे हैं. इसपर एआर रहमान ने कहा, "हमारी फिल्म इंडस्ट्री शानदार कर रही है. जब भी हम हिंदी, तमिल या तेलुगू गाना करते हैं तो वह ग्लोबली जाता है. यहां के बच्चे इंटरनेशनल स्केल पर कुछ करना चाहते हैं. वह ग्रैमी और ऑस्कर जैसे अवॉर्ड जीतना चाहते हैं. भाषा कभी भी रुकावट पैदा नहीं करती है, इंग्लिश थोड़ी मदद जरूर कर देती है. हम बाकी की भाषाओं में भी इसे करने की कोशिश करेंगे, अभी के लिए इंग्लिश म्यूजिक पर हम फोकस कर रहे हैं."
ऑस्कर पाने से दो दिन पहले बाल-बाल बचे थे ए आर रहमान, टला था बड़ा हादसा
सोशल मीडिया म्यूजिक को प्रमोट करने में मदद करता है. इसपर एआर रहमान ने कहा, "सोशल मीडिया कई तरह से रुकावटों को तोड़ता है. केवल मेरे द्वारा बनाया गया म्यूजिक ही लोग आज के समय में नहीं सुन रहे हैं. अगर मैं अच्छा म्यूजिक नहीं बना पा रहा हूं, कोई बच्चा बेडरूम में अच्छा म्यूजिक बना रहा है तो उसे पूरी दुनिया में सोशल मीडिया के जरिए सुना जा रहा है. लोगों को मौका देना जरूरी है."
रिपोर्ट: Anita Britto