scorecardresearch
 

प्यार में मिले धोखे ने Anurag Jain को बना दिया सिंगर, अब Tiktoker Riyaz Aly संग शूट करेंगे गाना

'तेरे नाल इश्क हुआ', 'सोणिये', 'कुड़ी कहंदी रॉकस्टार है', जैसे सुपरहिट गानों को लिखने और गाने वाले अनुराग जैन एजे की कहानी बहुत दर्दभरी है. अनुराग जैन एजे की लाइफ में उस दिन अंधेरा छा गया जब उन्हें उस शख्स ने धोखा दिया, जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे. इस एक घटना ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी.

Advertisement
X
अनुराग जैन एजे
अनुराग जैन एजे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दर्दभरी है अनुराग की कहानी
  • प्यार में धोखा मिलने के बाद हुआ बुरा हाल
  • अब रियाज संग करने जा रहे काम

सिंगर और राइटर अनुराग जैन एजे अपने अगले गाने की शूटिंग फेमस टिकटॉक स्टार रियाज अली के साथ शुरू करेंगे. आने वाले महीने में गाने का नया पोस्टर जारी हो जाएगा. इस गाने में अनुराग जैन एजे और रियाज अली के साथ सिंगर प्रेम शर्मा भी नजर आएंगे. निर्माताओं का दावा है कि यह नए साल का सबसे बड़ा हिट गाना होगा.

ये है अनुराग की दुखभरी कहानी

'तेरे नाल इश्क हुआ', 'सोणिये', 'कुड़ी कहंदी रॉकस्टार है', जैसे सुपरहिट गानों को लिखने और गाने वाले अनुराग जैन एजे की कहानी बहुत दर्दभरी है. अनुराग जैन एजे की लाइफ में उस दिन अंधेरा छा गया जब उन्हें उस शख्स ने धोखा दिया, जिसे वह सबसे ज्यादा प्यार करते थे. इस एक घटना ने उनकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी.

अनुराग जैन एजे ने मोहब्बत में बुरी तरह धोखा खाने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाए थे. वह एक बिल्डिंग की छत से नीचे गिर कर बुरी तरह घायल हो गए थे. इस दौरान उनकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर भी हुआ था. इस हादसे के बाद अनुराग कई दिनों तक बेड पर रहे, लेकिन उन्होंने हौसला नहीं हारा और फिर नई कहानी की शुरुआत की.

Advertisement

पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan को याद आ रहा बॉलीवुड, बोले - दोस्तों के टच में हूं

इसके बाद अनुराग जैन एजे ने हिंदी और पंजाबी में कविता लिखनी शुरू किया. एक दिन उनके बचपन के दोस्त प्रेम शर्मा ने कविताओं को पढ़ा. इसके बाद अनुराग जैन की कविताओं को गाने की शक्ल देकर कंपोज करने का सुझाव दिया. फिर अनुराग ने गाने को गाया, जो लोगों को खूब पसंद आया.

अब अनुराग जैन एजे अपने प्रोडक्शन हाऊस के जरिए नए और उभरते हुए कलाकारों को एक मंच मुहैया करा रहे हैं ताकि उनकी प्रतिभा को दुनिया के सामने लाया जा सके. इसी कड़ी में अनुराग अब टिकटॉक स्टार रियाज अली के साथ एक गाना शूट करने वाले हैं. इस गाने को लेकर अनुराग जैन एजे की पूरी टीम उत्साहित है.

शादी के बाद Katrina Kaif ने बदली इंस्टा प्रोफाइल फोटो, क्या बदलेंगी नाम?

कौन है रियाज अली?

रियाज अली यंग एक्टर्स में शुमार हैं. उनके टिकटॉक वीडियो वायरल होते रहते थे. रियाज की उम्र महज 17 साल है और उनके इंस्टा पर 23.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रियाज अली यंगस्टर्स के बीच बेहद पॉपुलर हैं. उनकी चॉकलेट बॉय की इमेज बनी है. वे स्टार्स के साथ इंस्टा रील्स वीडियो करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement