शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बतौर एक्टर आलोचना सहने पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि छोटी उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके अलावा टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के फैंस के लिए बुरी खबर है. वो हेल्थ इश्यूज से जूझ रही हैं.
17 साल की नितांशी ने कान्स में बिखेरा जलवा, ब्लैक गाउन में दिखीं, फैंस बोले- 'फूल' छा गई
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड सितारों का जलवा दिखा. तीसरे दिन लापता लेडीज फेम एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने कहर बरपाया.
माचिस की तीली बोलकर किया ट्रोल, तो अनन्या ने करवाई सर्जरी? बोलीं- आप कभी...
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बतौर एक्टर आलोचना सहने पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि छोटी उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. तब दुबला-पतला होने के लिए उनका मजाक उड़ाया गया.
गर्लफ्रेंड संग लिव-इन में रहेंगे अली, पुराना घर छोड़ने पर हुए इमोशनल, बोले- 4 साल से...
टीवी कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन लंबे वक्त से रिश्ते में हैं. दोनों ने अब लिव इन में रहने का फैसला किया है.
दर्द में दीपिका कक्कड़, लिवर में हुआ ट्यूमर, पति शोएब को सताया डर, बोले- कहीं कैंसर...
टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के फैंस के लिए बुरी खबर है. वो हेल्थ इश्यूज से जूझ रही हैं. उन्हें लिवर में ट्यूमर हुआ है.
झूठ बोलकर शूट किया रेप सीन, एक्ट्रेस को डायरेक्टर ने किया था गुमराह, बर्बाद हुआ करियर
आयशा जुल्का 90 के दशक में बॉलीवुड की फेमस हीरोइनों में से एक थीं. 'कोहरा', 'मेहरबान', 'संग्राम', 'खिलाड़ी', 'जो जीता वही सिकंदर' समेत कई फिल्मों में उन्होंने काम किया था.