माचिस की तीली बोलकर किया ट्रोल, तो अनन्या ने करवाई सर्जरी? बोलीं- आप कभी...

16 मई 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने बतौर एक्टर आलोचना सहने पर बात की है. एक्ट्रेस ने बताया कि छोटी उम्र में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. तब दुबला-पतला होने के लिए उनका मजाक उड़ाया गया.

अनन्या ने करवाई सर्जरी?

लिली सिंह की पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए अनन्या ने बताया कि बड़े होने पर उनका शरीर भर गया है. अब वो पहले जैसी कमजोर दिखने वाली लड़की नहीं रहीं. ऐसे में अफवाहें शुरू हो गई हैं कि उन्होंने बट सर्जरी करवाई है.

अनन्या ने कहा, 'मैं 18 या 19 साल की थी जब मैंने करियर की शुरुआत की, और मैं बहुत पतली थी. सब लोग मेरा मजाक उड़ाते थे. कहते थे कि इसकी तो मुर्गी जैसी टांगे हैं.'

'तुम माचिस की तीली जैसी दिखती हो. तुम्हारे तो ब्रेस्ट ही नहीं हैं. तुम्हारा तो बट भी नहीं है. तो चीजें पहले ऐसी थीं. अब मैं बड़ी हो रही हूं और नेचुरली मेरा शरीर भर रहा है.'

'अब लोग कहते हैं कि ऐसा हो ही नहीं सकता. इसमें अपने बट में कुछ करवाया है. इसने कुछ तो किया है. आप कभी नहीं जीत सकते. ये लगातार होता है. आप कुछ भी कर लें.'

'इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप कइस शेप के हो, किस साइज के हो. लोगों के पास हमेशा कुछ न कुछ कहने को और आलोचना करने को होता है. खासकर महिलाओं की. मुझे नहीं लगता कि वो ये किसी आदमी के साथ करते हैं.

प्रोजेक्ट्स की बात करें तो अनन्या को फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में देखा गया था. इसमें उनकी परफॉरमेंस को मिक्स रिएक्शन मिले. अनन्या अपनी सीरीज 'कॉल मी बे' के दूसरे सीजन को शूट कर रही हैं.