scorecardresearch
 

खेत में रोमांस करते दिखे Amrapali Dubey-Nirahua, वीडियो ने लगाई इंटरनेट पर 'आग'

आज भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे का बोलबाल है. पर यहां तक पहुंचने के लिये उन्होंने काफी मेहनत की है. आम्रपाली के करियर की शुरुआत टेलीविजन से हुई थी. इसके बाद उन्हें 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने का मौका मिला.

Advertisement
X
निरहुआ-आम्रपाली दुबे
निरहुआ-आम्रपाली दुबे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आम्रपाली-निरहुआ की सिजलिंग केमिस्ट्री
  • निरहुआ-आम्रपाली का सुपरहिट गाना

आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ दोनों भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर स्टार हैं. दोनों का काम करने का अपना एक खास अंदाज है. इसी वजह से जब ये साथ आते हैं, तो जरूर कुछ कमाल होता है. जैसे इन दिनों सोशल मीडिया पर इनके एक खास गाने की चर्चा हो रही है. जिसे फैंस भर-भर कर प्यार दे रहे हैं. 

आम्रपाली-निरहुआ की जोड़ी का कमाल
सोशल मीडिया के दौर में कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है. जैसे इस वक्त सोशल मीडिया पर निरहुआ और आम्रपाली के एक पुराने गाने ने धमाल मचा रखा है. फैंस को भोजपुरी स्टार्स निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया 'नई झुलनी के छाईया' गाना काफी पसंद आ रहा है. इनके इस गाने को अब तक 65,259,288 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Ali Asgar को फेक लगी थी Sunil Grover की हार्ट सर्जरी की खबर, बोले- उनसे जल्द मिलूंगा

गाने में आम्रपाली दुबे और निरहुआ दोनों खेत में रोमांस करते देखे जा सकते हैं. कैमरे पर इनकी जबरदस्त केमिस्ट्री ने हर किसी को इनका दीवाना बना दिया है. आम्रपाली दुबे-निरहुआ का ये गाना फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' का है. गाना प्यारे लाल यादव द्वारा लिखा गया है. वहीं इसके सिंगर निरहुआ और कल्पना हैं. गाने का म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है. 

Advertisement

बिकिनी में Ileana D’Cruz की अनएडिटेड फोटो, बोलीं- डिलीट किए Slimming Apps

इस फिल्म से हुई आम्रपाली के करियर की शुरुआत
आज भोजपुरी सिनेमा में आम्रपाली दुबे का बोलबाल है. पर यहां तक पहुंचने के लिये उन्होंने काफी मेहनत की है. आम्रपाली के करियर की शुरुआत टेलीविजन से हुई थी. इसके बाद उन्हें 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखने का मौका मिला. इस फिल्म में उन्होंने निरहुआ के साथ दमदार परफॉर्मेंस दी. आखिरकार आम्रपाली और निरहुआ की मेहनत रंग लाई फैंस को न सिर्फ इनकी फिल्म पसंद आई, बल्कि सबने दोनों के काम को खूब सराहा भी. 

 

Advertisement
Advertisement