तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन आज इंडिया में बॉक्स ऑफिस किंग बन चुके हैं. 'पुष्पा 2' की दमदार सक्सेस के बाद, उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स का ऑफर मिल रहा है. एक्टर बहुत जल्द फेमस तमिल डायरेक्टर एटली के साथ एक मेगा बजट फिल्म बनाने वाले हैं. जो ऑडियंस को हर मायने में हैरान कर देने वाली होगी. लेकिन अल्लू अर्जुन के लिए सक्सेस का ये सफर आसान नहीं था. डेब्यू से लेकर 'पुष्पा' फिल्म तक उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर काफी स्ट्रगल किया है.
अल्लू अर्जुन की 18 फिल्में हुई थीं फ्लॉप, लिया फिल्मों से ब्रेक
हाल ही में अल्लू अर्जुन मुंबई में आयोजित हुए WAVES Summit 2025 में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्मों पर खुलकर बात की. एक्टर ने बताया कि उनकी 18 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी स्ट्रगल कर रही थीं जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लेने का फैसला किया. फिर जब वो ब्रेक से वापस आए, तब उन्होंने लगातार तीन सुपरहिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिलीवर की.
अल्लू अर्जुन ने कहा, 'मेरी 18 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं. उन फिल्मों ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया था. मैं 6 महीने का ब्रेक लेना चाहता था. लेकिन गलती से वो ब्रेक 12-13 महीने का हो गया. लेकिन मैं 7-8 महीने का ब्रेक खुद लेना चाहता था ताकि मैं सोच सकूं कि मुझे आगे क्या करना है. मैं फिल्मों से थोड़े समय के लिए दूर रहना चाहता था. मैंने करीब एक साल कोई काम नहीं किया और इसी दौरान मैंने अपने करियर के बारे में काफी ध्यान से सोचा.'
एक साल का लिया ब्रेक, वापस आते ही मचाई बॉक्स ऑफिस पर धूम
अल्लू अर्जुन आगे बताते हैं कि उनका ये ब्रेक उनके काफी काम आया. क्योंकि इसके बाद, उन्होंने अपने करियर की तीन सबसे बड़ी हिट फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिलीवर की. एक्टर ने कहा, 'सच कहूं तो मेरे लिए वो ब्रेक मेरी लाइफ का सबसे बेस्ट ब्रेक था. क्योंकि उसके बाद, मैंने अला वैकुंठपुरमलो की जो उस वक्त मेरी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी और इंडस्ट्री के लिए रिकॉर्ड बना पाई. वो तेलुगु भाषा की सबसे बड़ी हिट फिल्म में से एक थी. फिर उसके बाद पुष्पा और पुष्पा 2 आई. वो एक साल का ब्रेक मेरे लिए काफी मददगार साबित हुआ.'
अल्लू अर्जुन ने अपने करियर में अभी तक 20 फिल्में की हैं. उनका डेब्यू साल 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से हुआ था. 'पुष्पा 2' फिल्म तक एक्टर ने तीन बड़ी फ्लॉप बॉक्स ऑफिस पर डिलीवर की थीं जिसमें आर्या 2 (2009), वरुदू (2010) और ना पेरू सूर्या (2018) जैसी फिल्में शामिल हैं.