भोजपुरी इंडस्ट्री के फैन्स के लिए एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि अक्षरा सिंह को पहले तो पटना पुलिस ने फरार घोषित किया. इसके बाद उनके घर के बाहर पोस्टर लगाए. दरअसल, मामला साल 2021 अप्रैल का है. अक्षरा सिंह, बाहुबली मुन्ना शुक्ला की डांस पार्टी में शामिल हुई थीं. वहां उन्होंने कई नियमों का उल्लंघन किया. साथ ही फायरिंग भी हुई. इस पूरे मामले के दौरान अक्षरा सिंह कॉन्ट्रोवर्सी में भी आ गई थीं. एक्ट्रेस क्योंकि उस डांस पार्टी में शामिल थीं तो उनके खिलाफ भी पुलिस ने FIR दर्ज की थी.
क्या है ममाला?
इसी मामले में पुलिस ने दो महीने पहले कोर्ट से गैर जमानती वॉरंट भी इशू कराया था. बताया जा रहा है कि लालगंज थाने की पुलिस ने अक्षरा के पटना के घर पर फरारी का इश्तिहार चिपका दिया है. फरारी के इश्तिहार में अक्षरा के फरार होने का जिक्र है. इसके अलावा कुछ वक्त पहले अक्षरा सिंह को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई थी. जौनपुर के बदलापुर में चल रहे दो दिवसीय 'बदलापुर महोत्सव' में अक्षरा सिंह पर पत्थर फेंके गए थे.
एक्ट्रेस ने केस पर किया रिएक्ट
अब अक्षरा सिंह ने फरार होने की इसी बात aajtak.in से बात की. उनका कहना है कि घर के बाहर अगर पोस्टर लगाए हैं तो लगाने दो. मैं पूरी दुनिया में घूमकर शो कर रही हूं. तो ऐसे में मैं 'लापता' कैसे हो गई. दूसरी बात दुनियावालों को मैं इस केस में कब तक सफाई देती रहूंगी. मुझे काम करना है. करियर में आगे बढ़ना है. इसी के साथ अक्षरा सिंह ने खुद का एक वर्कआउट वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वह जिम में भारी-भरकम वेट्स उठाती नजर आ रही हैं.
अक्षरा ने शेयर किया वर्कआउट वीडियो
इस वर्कआउट वीडियो में अक्षरा सिंह ने ब्लैक शॉर्ट्स और ऑरेंज टी-शर्ट पहनी हुई है. काफी गुस्से में एक्ट्रेस वर्कआउट कर रही हैं. पहले तो शोल्डर एक्सरसाइज वह करती नजर आ रही हैं. इसके बाद डम्ब बेल्स से बेंच पर लेटकर वेट्स उठाती दिख रही हैं. वीडियो के कैप्शन में अक्षरा सिंह ने लिखा है, "सलीम मर्चेंट सर, मैंने आपका चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया है. शूटिंग की वजह से बस मैं थोड़ी लेट हो गई." फैन्स अक्षरा सिंह के सपोर्ट में उतार रहे हैं. वर्कआउट वीडियो पर कॉमेंट कर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस पर प्यार लुटा रहे हैं.
इनपुट: नेहा वर्मा