गुरुवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया से कई बड़ी खबरें सामने आईं. बिग बॉस फेम ऐश्वर्या शर्मा ने बड़े लंबे समय बाद अपने पति नील भट्ट संग तलाक की खबर पर चुप्पी तोड़ी है. वहीं 'लाफ्टर शेफ' शो के दौरान एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. उन्होंने इसका ऐलान तब किया जब वो कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के पीछे भाग रही थीं.
शादी के 3 साल बाद अलग हो रहे ऐश्वर्या-नील? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- शांत हूं...
काफी समय से बिग बॉस फेम कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट के अलग होने की खबर सामने आ रही थीं. लेकिन अब ऐश्वर्या का खुद सामने से आकर ये कहना है कि वो और नील साथ हैं और उनके डिवोर्स से जुड़ीं खबरें बकवास हैं.
'सालों पहले अलग हो जाते' इन चीजों पर टिकी काजोल-अजय की शादी, एक्ट्रेस बोलीं- अनदेखा किया...
एक्ट्रेस काजोल ने अपने नए इंटरव्यू में कहा कि उनका और अजय देवगन का रिश्ता काफी समय पहले टूट चुका होता अगर उन्होंने अपनी शादी में पार्टनर की कुछ चीजें जैसे उनकी बातें अनसुनी या अनदेखी ना की होतीं.
'सरदार जी 3' पर बवाल के बीच मीका सिंह की डिमांड- माफी मांगें दिलजीत दोसांझ
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' पर विवाद काफी बढ़ चुका है. इस मुद्दे पर सिंगर मीका सिंह का बयान सामने आया. आजतक संग बातचीत में उन्होंने दिलजीत को सलाह दी कि वो सामने आकर लोगों से बात करें और माफी मांगे.
पापा बनने वाले हैं विक्की जैन, TV पर अंकिता ने सुनाई गुड न्यूज! हैरान रह गए कृष्णा
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने 'लाफ्टर शेफ' शो के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की. शो का एक क्लिप वायरल हुआ जिसमें एक्ट्रेस कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक को इसकी जानकारी देती नजर आईं. हालांकि ये खबर कितनी सच है, इसपर सस्पेंस बना हुआ है.
डिलीवरी को हुए 15 दिन, पोस्टपार्टम डिप्रेशन में एक्ट्रेस, बोली- इस बार इतना खराब नहीं
एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ दूसरी बार पेरेंट्स बने हैं. उनकी बेटी का जन्म हुए 15 दिन बीत चुके हैं. ऐसे में एक्ट्रेस पोस्टपार्टम ड्रिप्रेशन झेल रही हैं. हालांकि पिछली बार के मुकाबले इस बार का सफर उनके लिए बुरा नहीं है.