मंगलवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में आराध्या और ऐश्वर्या की ही चर्चा रही. वहीं क्या तलाक के बाद फिर से बसने वाला है सोहेल खान का घर? एक्टर ने इसका खुलासा किया है. जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा का ट्रेलर रिलीज हुआ. जानें और क्या हुआ फिल्म रैप में...
देर रात मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे सलमान के भाई सोहेल, खुला राज, कौन थी वो
बीती रात सोहेल खान एक मिस्ट्री गर्ल संग रेस्टोरेंट से बाहर निकलते नजर आए.कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि सोहेल मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं. लेकिन अब खुद सोहेल खान ने डेटिंग की रिपोर्ट्स पर चुप्पी तोड़ते हुए सच बताया है. एक्टर का कहना है कि ये सभी खबरें गलत और बेबुनियाद हैं.
सलवार-सूट में आराध्या बच्चन, मेकअप लुक में छाईं, ऐश्वर्या के देसी अंदाज पर फिदा फैंस
सोमवार रात आराध्या मां और नानी संग बप्पा के दर्शन करने पहुंचीं. बच्चन परिवार की लाडली आराध्या इस दौरान देसी लुक में नजर आईं. येलो सूट में आराध्या की खूबसूरती का जवाब नहीं था. उन्होंने सूट संग दुपट्टा भी कैरी किया. आराध्या को फुल देसी लुक में देखकर फैंस की उनसे नजरें नहीं हट रही हैं. बप्पा के दरबार में ऐश्वर्या इमोशनल भी दिखीं. उन्होंने बेटी को गले से लगाया.
दूसरी शादी के 6 महीने बाद पिता बनेंगे राखी के Ex हसबैंड? बीवी की प्रेग्नेंसी पर तोड़ी चुप्पी
दूसरी शादी के 6 महीने बाद ऐसी चर्चा है कि आदिल पिता बनने वाले हैं. उनकी पत्नी सोमी खान प्रेग्नेंट हैं. Times Now संग बातचीत में आदिल खान ने पत्नी सोमी की प्रेग्नेंसी की खबरों को गलत बताया है. आदिल बोले- नहीं, ये सच नहीं है. मैं ये क्लियर करना चाहता हूं कि सोमी और मैं बेबी एक्सपेक्ट नहीं कर रहे हैं.
Devara Part 1 Trailer: जूनियर एनटीआर का जबरदस्त एक्शन, विलेन बनकर सैफ देंगे डबल टक्कर
जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म 'देवरा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मेकर्स ने कुछ वक्त पहले फिल्म से एक फर्स्ट लुक वीडियो शेयर किया था, जिसे जूनियर एनटीआर को देखने के बाद फैंस में तगड़ी एक्साइटमेंट बन गई थी. अब फिल्म का ट्रेलर इस उत्साह को और बढ़ा रहा है.
'गांधारी' बनी 'हसीन दिलरुबा', बच्चे को बचाने के लिए कुछ भी करेंगी तापसी पन्नू, अनाउंसमेंट टीजर जारी
बॉलीवुड की 'हसीन दिलरुबा' तापसी पन्नू फिर वापस आ रही है लेकिन इस बार नए तेवर और नए जोश के साथ. तापसी इस बार 'गांधारी' बनने वाली हैं, उनकी इस नई फिल्म की अनाउंसमेंट नेटफ्लिक्स पर की गई. हालांकि एक्ट्रेस ने तुरंत ही ये भी क्लैरिफाई कर दिया कि ये कोई स्पाई थ्रिलर फिल्म नहीं होगी.