फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. 26 साल की एडल्ट स्टार सोफिया लियोनी अब इस दुनिया में नहीं रहीं. इसके अलावा एल्विश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैक्सटर्न के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों के बीच भाईचारा देखने को मिला.
यूट्यूबर मैक्सटर्न की पिटाई के मामले में मुश्किल में एल्विश, गुरुग्राम पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव हाल ही में सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) नाम के यूट्यूबर को बुरी तरह से पीटते दिखे थे. इस मामले में अब एल्विश यादव को गुरुग्राम पुलिस ने 41A के तहत नोटिस भेजा है. उनसे पूछताछ की जाएगी.
Sophia Leone Dies: 26 साल की एडल्ट स्टार Sophia का निधन, एक हफ्ते पहले घर में मिली थीं बेहोश
सोफिया लियोनी की मौत से एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में सन्नाटा पसर गया है. महज 26 साल की उम्र में अचानक उनके निधन की खबर ने हर किसी को निशब्द कर दिया. सोफिया के पिता Mike Romero ने GoFundMe के माध्यम से बयान जारी कर उनके निधन की खबर को कंफर्म किया है.
Miss World 2024: मिस वर्ल्ड 2024 बनीं Krystyna Pyszkova, टॉप 4 की रेस से बाहर हो गई थीं सिनी शेट्टी
28 साल बाद इंडिया के मुंबई शहर में मिस वर्ल्ड 2024 का आयोजन हुआ. चेक रिपब्लिक की क्रिस्टीना पिस्जकोवा ने 71वें मिस वर्ल्ड 2024 का क्राउन अपने नाम किया. इसी के साथ लेबनान की यास्मीन जेटून फर्स्ट रनरअप रहीं. टॉप 4 की रेस से इंडिया बाहर हो गया था. सिनी शेट्टी इंडिया को रीप्रिजेंट करने के लिए पहुंची थीं.
Elvish vs Maxtern Controversy: मारपीट के बाद साथ आए एल्विश-मैक्सटर्न, हुई सुलह, बोले- भाईचारा ऑन टॉप
एल्विश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मैक्सटर्न के साथ एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों के बीच भाईचारा देखने को मिला. फोटो में दोनों ही मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. एल्विश ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- एक घर में बर्तन होते हैं, बजेंगे तो सही. भाईचारा ऑन टॉप.
मैदान से स्वातंत्र्य वीर सावरकर, इस हफ्ते रिलीज हुए इन चर्चित बॉलीवुड फिल्मों के ट्रेलर
इस हफ्ते बॉलीवुड की कई बड़ी और चर्चित फिल्मों के ट्रेलर रिलीज हुए हैं. इन फिल्मों का इंतजार फैंस कई महीनों और सालों से कर रहे हैं. अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' का ट्रेलर आखिरकार आ चुका है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेसब्र थे. और भी कई ट्रेलर इस हफ्ते हमें देखने को मिले. आप भी डालिए इनपर एक नजर.