scorecardresearch
 

रैपर कान्ये वेस्ट ने लॉन्च किया नया एल्बम

रैपर कान्ये वेस्ट का नया एल्बम आखिरकार दूसरे प्लेटफार्म पर जारी कर दिया गया है. अब यह एल्बम वेस्ट की वेबसाइट 'कान्ये वेस्ट डॉट कॉम' पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

Advertisement
X
कान्ये वेस्ट
कान्ये वेस्ट

एक महीने से म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस-टीडॉल पर उपलब्ध रैपर कान्ये वेस्ट का नया एल्बम आखिरकार दूसरे प्लेटफार्म पर जारी कर दिया गया है.

वेबसाइट 'एसशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक एल्बम को एप्पल म्यूजिक, गूगल प्ले म्यूजिक और स्पोटीफाई स्ट्रीमिंग पर भी जारी किया गया.

यह एल्बम वेस्ट की वेबसाइट 'कान्ये वेस्ट डॉट कॉम' पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है, जिसके लिए उन्हें 20 डॉलर की पेशकश की गई, लेकिन यह अभी आईट्यून्स पर रिलीज नहीं हुई.

वेस्ट ने लेबल डेफ जैम के बारे में बताते हुए कहा कि वह अभी एल्बम से 19 ट्रैक्स में बदलाव करेंगे. लेबल ने कहा, 'आने वाले महीनों में कान्ये नई अपडेट, नए वर्जन और एल्बम रिलीज करेंगे.'

Advertisement
Advertisement