पॉपुलर टीवी सीरीज Euphoria के एक्टर Jacob Elordi इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. Euphoria के सेकंड सीजन में Jacob को बोल्ड अवतार में देखा गया है. शो में Jacob Elordi, Nate Jacobs नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने शो के दूसरे सीजन में न्यूड सीन्स भी दिए हैं. अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में Jacob Elordi ने बताया कि उनके पास ये सीन्स करने के अलावा कोई चॉइस नहीं थी.
शो में न्यूड होने पर की Jacob ने बात
HBO की हिट सीरीज Euphoria में Jacob Elordi के काम को काफी सराहना मिल रही है. Jacob Elordi, पॉपुलर टीवी होस्ट Ellen DeGeneres के टॉक शो The Ellen DeGeneres Show में पहुंचे. इस शो पर Jacob ने अपनी हिट टीवी सीरीज और किरदार के बारे में बात की.
Jacob Elordi told me about what it’s like shooting so many nude scenes in #Euphoria. pic.twitter.com/9AQe30DUZs
— Ellen DeGeneres (@TheEllenShow) March 2, 2022
इस सिंगर ने पहनी बोल्ड सी-थ्रू ड्रेस, लुक देख फैंस हुए 'मदहोश'
Ellen ने Jacob Elordi से शो में न्यूड सीन्स करने पर सवाल पूछा. इसपर Jacob ने कहा कि उनके पास कोई और चॉइस नहीं है. हालांकि अपनी सीरीज में न्यूड सीन्स देना उन्हें अजीब जरूर लगता है. Jacob Elordi ने कहा, 'मुझे लगता है कि Euphoria में यह किरदार की टेरिटरी के साथ आता है. वो (Nate Jacobs) एक अल्ट्रा मैस्कुलिन, माचो लड़का है. तो मुझे लगता है कि ऐसे लोगों को शर्टलेस रहना पसंद होता है.'
लगता है परिवार के सामने नंगा हो रहा - Jacob
Jacob Elordi ने आगे कहा, 'हमारे पास एक इंटिमेसी को-ऑर्डिनेटर हैं. उनका नाम Amanda Blumenthal है. वो मेरे लिए दूसरी मां जैसी हैं. वह हमेशा पूछती हैं कि तुम ठीक हो? तुम कम्फर्टेबल हो? मेरा क्रू भी पहले सीजन से लेकर दूसरे सीजन तक ऐसा ही रहा है. यह अपने परिवार के सामने नंगे होने जैसा लगता है. जो कि काफी अजीब है.'
AskSRK: 'फिल्मों में आओ, खबरों में नहीं', फैन के तंज पर Shahrukh Khan ने दिया मजेदार जवाब
फरवरी 2022 में Euphoria को तीसरे सीजन के लिए रिन्यू किया गया है. इस शो के दूसरे सीजन को 14 मिलियन व्यूअर्स ने देखा है. Jacob Elordi इस शो में Nate Jacobs का रोल निभाते हैं. Nate का लव ट्रायंगल Maddy Perez (Alexa Demie) और Cassie Howard (Sydney Sweeney) से दिखाया गया है. अपने इसी किरदार से Jacob को पहचान मिली है.