scorecardresearch
 

Britney Spears ने बनाया 92 करोड़ का बंगला, पति के साथ जल्द होंगी श‍िफ्ट

दोनों ही बिना वक्त खराब किए इस नए मैनशन में शिफ्ट होने का सोच-विचार कर रहे हैं. यह पूरी तरह से तैयार है. कपल के लिए यह नया मैनशन काफी कीमती है. रिपोर्ट्स की मानें, इस घर की कीमत 92.8 करोड़ रुपये बताई जा रही है जो ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगारी ने खर्च की है.

Advertisement
X
ब्रिटनी स्पीयर्स, सैम असगारी
ब्रिटनी स्पीयर्स, सैम असगारी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटनी स्पीयर्स ने दिए 46.8 करोड़ रुपये
  • यह 11,650 स्क्वायर फीट में बना हुआ है.

हॉलीवुड स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स ने बॉयफ्रेंड सैम असगारी संग कुछ दिनों पहले शादी रचाई है. सोशल मीडिया पर दोनों की वेडिंग फोटोज खूब वायरल हुई थीं. फेमस पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स ने 28 साल के सैम असगारी संग इन्टिमेट सेरेमनी में शादी रचाई थी. शादी के बाद का हनीमून पीरियड वह अपना एक नए मैनशन में सेलिब्रेट करने का प्लान कर रहे हैं. लॉस एंजेलिस स्थित नए मैनशन में दोनों जल्द ही शिफ्ट होने वाले हैं. यह कालाबसास, कैलिफॉर्निया में स्थित है. 

कितनी है कीमत?
टीएमजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ही बिना वक्त खराब किए इस नए मैनशन में शिफ्ट होने का सोच-विचार कर रहे हैं. यह पूरी तरह से तैयार है. कपल के लिए यह नया मैनशन काफी कीमती है. रिपोर्ट्स की मानें, इस घर की कीमत 11.8 मिलियन डॉलर (92.8 करोड़ रुपये) बताई जा रही है जो ब्रिटनी स्पीयर्स और सैम असगारी ने खर्च की है. ब्रिटनी स्पीयर्स ने इस नए मैनशन में ज्यादा हिस्सा दिया है. 

Britney Spears ने शादी में पहनी करोड़ों की ज्वेलरी, दूल्हे की जगह Madonna को किया Kiss

बताया जा रहा है कि ब्रिटनी स्पीयर्स का शेयर इसमें 6 मिलियन डॉलर (46.8 करोड़ रुपये) है. यह 11,650 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. मैनशन के अंदर खूब स्पेस है. ब्रिटनी स्पीयर्स के दोनों बेटे शॉन और जेडन इस स्पेस में काफी अच्छा समय बिताने वाले हैं. ब्रिटनी स्पीयर्स ने जो यह मैनशन लिया है, यह उनके एक्स-हसबैंड केविन फेडरलाइन के घर के बहुत पास में है. दोनों बेटे केवन के ही साथ रहते हैं. बीते गुरुवार को जब ब्रिटनी स्पीयर्स ने सैम असगारी संग शादी रचाई तो इस दौरान दोनों में से एक भी बेटा उनकी शादी में उपस्थित नहीं था. 

Advertisement

Britney Spears की दूसरी शादी में प‍हले पति का हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

मीडिया वेबसाइट पीपल को दिए एक स्टेटमेंट में फेडरलाइन के अटॉर्नी ने कहा था कि दोनों ही बेटे अपनी मां की खुशी में खुश हैं, लेकिन वह उनकी इस स्पॉटलाइट में शामिल होना नहीं चाहते. वह चाहते हैं कि उनकी मां अपना दिन सेलिब्रेट करें. मां के लिए दोनों ही बहुत खुश हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि ब्रिटनी और सैम असगारी, दोनों का भविष्य अच्छा रहे. यह उनकी मां ब्रिटनी स्पीयर्स की रात है और वह उनसे यह छीनना नहीं चाहते हैं. 

Advertisement
Advertisement