फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) ने देश में फूड डिलीवरी और डाइनिंग सिस्टम को बदल दिया है. इन दिनों Zomato का एक Ad खूब Viral हो रहा है. इसमें एक्टर Hrithik Roshan और Katrina Kaif दिखाई दे रहे हैं. इस Ad के बाद Hrithik Roshan और Katrina Kaif को Social Media पर काफी Troll भी होना पड़ा. इस मामले में हो रहे विवाद पर अब Zomato ने React करते हुए Statement जारी की है. यूजर्स का आरोप है कि डिलीवरी पार्टनर के साथ खराब व्यवहार किया जा रहा है. जोमैटो ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इन ऐड्स के पीछे कंपनी का इरादा डिलीवरी पार्टनर को हीरो बनाने का था. जानें Zomato ने इस Ad को लेकर अपनी Clarification में क्या कहा.