मुंबई में आज रामायण की कहानी पर बनी फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर लांच हुआ, जिसमें राम का किरदार निभा रहे अभिनेता प्रभास, सीता का पात्र निभा रहीं कृति सनोन मौजूद थीं. पर रावण का रोल कर रहे सैफ अली खान ट्रैलर लांच के दौरान मौजूद नहीं थे. कुछ महीनों पहले इस फिल्म का टीजर आया था और उसके आते ही काफी विवाद हुआ था. सबसे ज्यादा विवाद सैफ के द्रारा निभाए रावण के किरदार पर हुआ था