डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) की फिल्म 'सत्या' (Satya) को रिलीज हुए जुलाई में 24 साल पूरे हो गए. 3 जुलाई 1998 में आई 'सत्या' इंडियन सिनेमा में एक कल्ट-क्लासिक का दर्जा रखती है. इस फिल्म के किरदार, गाने, कहानी, डायलॉग सब कुछ इतना पॉपुलर हुआ कि जनता को आज भी याद है.
ये बात कई बार दोहराई जा चुकी है कि फिल्म बनने में काफी समस्याएं आई थीं. मेकिंग के दौरान कई बार ऐसा कुछ हुआ जब 'सत्या' पर काम कर रही टीम को टेंशन हुई कि फिल्म पूरी हो भी पाएगी या नहीं. मगर फिल्म बनी भी और जोरदार चली भी.
सैकड़ों लोगों की कड़ी मेहनत और अथक लगन से बनी फिल्म कहीं बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप न हो जाए, ये डर तो फिल्म से जुड़े लोगों को रिलीज से पहले होता ही है. ऐसे में 'सत्या' जैसे पैशन प्रोजेक्ट को लेकर डर और भी ज्यादा था, ये बताया जेडी चक्रवर्ती (JD Chakravarthy) ने. फिल्म में सत्या का लीड रोल करने वाले जेडी ने एक नए इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म में उनके साथ भीकू म्हात्रे का यादगार किरदार निभाने वाले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अक्सर उन्हें कहते थे कि ये फिल्म नहीं चलेगी.
शाहरुख ने कॉल पर जेडी चक्रवर्ती से की बात
ऐसे में एक दिन सीधा शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का फोन आया और उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि जेडी को बुरा लग गया. हालांकि एक ही पल बाद उन्हें समझ आया कि अपने मजाकिया नेचर के लिए मशहूर शाहरुख, अपने अंदाज में 'सत्या' की तारीफ कर रहे हैं.
ई टाइम्स से बातचीत में जेडी ने बताया कि सत्या की रिलीज से एक शाम पहले, 2 जुलाई को उनकी शाहरुख से बात हुई. शाहरुख के साथ 'दिल से' (Dil Se) बना रहे मणि रत्नम (Mani Ratnam) ने 'सत्या' देख ली थी और उन्होंने जेडी को कॉल किया. कॉल पर वो जेडी से बोले कि कोई उनसे बात करना चाहता है. उस आदमी के सलाम का जवाब देने के बाद जेडी ने जानना चाहा कि आखिर उनकी बात हो किससे रही है.
आगे का किस्सा बताते हुए जेडी कहते हैं, 'उस आदमी ने कहा- कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कौन हूं, बस एक सवाल का जवाब दीजिए. अगर सत्या बुरी तरह फ्लॉप हो जाती है, तो आपके हिसाब से हमें क्या करना चाहिए?'. जेडी ने जब जोर दिया तो पहले टालने के बाद उस आदमी ने कहा, 'मेरा नाम शाहरुख खान है.'
शाहरुख ने की 'सत्या' की तारीफ
जेडी बताते हैं कि ये सवाल सुनकर उन्हें बुरा लगा. उन्होंने जवाब दिया, "शाहरुख, मैं आप जितना टैलेंटेड और इंटेलिजेंट नहीं हूं. आप ही मुझे बताइए कि अगर सत्या डिजास्टर हो जाती है तो हमें क्या करना चाहिए?' उन्होंने आगे बताया, "शाहरुख बोले- सिंपल है. सत्या में जो जेडी चक्रवर्ती हैं न उसको निकाल कर फिल्म में शाहरुख खान को डाल दो."
पहले तो जेडी को शाहरुख की बात का मतलब नहीं समझ आया, मगर बाद में वो समझ गए कि उनके साथ मजाक किया जा रहा है. शाहरुख ने जेडी से आगे कहा, "अगर आप मुझे फिल्म में डालोगे तो मैं फिल्म का 'वन टू का फोर' कर दूंगा." इसके बाद शाहरुख ने उनकी तारीफ करते हुए कहा, "तुम इतने बेहतरीन हो यार और फिल्म बहुत कमाल बनी है." जेडी बताते हैं कि उन्हें शाहरुख का तारीफ करने का अंदाज बहुत पसंद आया था.
जेडी चक्रवर्ती हाल ही में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'अनेक' में नजर आए थे. शाहरुख की बात करें तो वो 2018 के बाद जनवरी 2023 में 'पठान' के साथ स्क्रीन पर लौट रहे हैं. अगले साल वो एटली कुमार की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'जवान' और राजकुमार हिरानी की सोशल कॉमेडी 'डंकी' में भी नजर आएंगे.