डायरेक्टर विनय सप्रू और राधिका राव ने आज तक से खास बातचीत में बताया की सिर्फ सलमान और भूषण कुमार को ही आते है हिट गाने बनाना और साथ ही खोला अर्जुन और रकुल के नए गाने "दिल है दीवाना" का सीक्रेट.
राधिका -विनय की जोड़ी का धमाल
मैं ये कहूंगा की हमारा ये गाना "दिल है दीवाना" अर्जुन और रकुल दोनों का ही फेवरेट है. इस कहानी में अर्जुन को हो अपने से बड़ी लड़की से प्यार हो जाता है जिसके बाद वे उसे पाने के सपने देखने लगते है. सपने जिसे हमने हमारे गाने "दिल है दीवाना" में बड़ी ही ख़ूबसूरती से पेश किया है. इस गाने में दोनों अर्जुन और रकुल ने बहुत अच्छा काम किया है. उम्मीद करते है की हमारा ये गाना भी हाल ही में आए इमरान हाश्मी स्टारर हमारे सांग "लुट गए " की तरह ब्लॉक बस्टर साबित हो. दिल है दीवाना में भी अर्जुन और रकुल साथ में बहुत अच्छे लग रहे है. ये गाना काफी दिनों से बना हुआ था जब भूषण जी का मेरे पास कॉल आया और उन्होंने कहा की आप दोनों को ये गाना करना है. तो हम ये प्रस्ताव सुनते ही सहमत हो गए और फिर हमने ये गाना किया, जिसमें दर्शन रावल और ज़ारा खान की आवाज है. जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है.
जब सलमान ने सुनाये मुझे 3 सुपर हिट गाने
मैं अगर किसी से बोलूंगा कि अगर किसी को हिट गाने बनाने आते है तो वो है सलमान खान और भूषण कुमार है. मुझे याद है कि जब दबंग के लिए मुझे सलमान का कॉल आया तो जो दबंग बना रहे थे उन्होंने कहा की तुम लोग दबंग के गाने डायरेक्ट करों. तो पहला गाना उन्होंने हमे सुनाया हुड्ड हुड्ड दबंग हम बहुत खुश हो गए. हमने कहा सलमान ये तो बहुत अच्छा गाना है तो सलमान ने कहा ये आपका गाना नहीं है, फिर दूसरा गाना सुनाया मुन्नी बदनाम हो गई और फिर ताकते रहते हो सुनाया और कहा की ये गाना है जो आपको बनाना है. हमने कहा सलमान आप सारे ब्लॉकबस्टर गाने दूसरों को दे रहे हो और ताकते रहते हमे, तो सलमान ने कहा कि देखना ये गाना भी सुपर हिट होगा और अंजाम तो सबको पता है. जो गाना सलमान ने 3 साल से बचा कर रखा था इस गाने ने सबको हिला कर रख दिया. ख़ास बात ये है की भूषण जी ने दबंग का सबसे पहला गाना ताकते रहते ही लांच किया.
शॉर्टकट के चक्कर में अपनी कहानी खत्म मत करो
आजकल के संगीत और सिंगर्स पर विनय और राधिका ने कहा, भले ही आज रियलिटी शोज के माध्यम से कई होनहार सिंगर्स आसानी से मिल जाते हो, लेकिन आप देखिए फिर भी हमारे यहां सिंगर्स की कमी है. आप ही देखिए अगर हमे रैप चाहिए तो सिर्फ बादशाह और हनी सिंह हैं, भागड़ा चाहिए तो दलेर पाजी, नवरात्री में फाल्गुनी पाठक, भजन गायक अनूप जलोटा, गजल गायक वही जगजीत सिंह जो पिछले 15 सालों से चला आ रहा है. आप ही बताइए क्या इनके आलावा हमारे पास कोई ऑप्शन है? लेकिन लोग इनके जैसा नहीं बनना चाहते. इनको कॉपी करना चाहते है और इसी रेस में अच्छी प्रतिभा होने के बावजूद नकल के चक्कर में अपनी असल भुला बैठते है. मैं ऐसे सभी गायको को ये कहना चाहूंगा कि सिर्फ काम पाने के लिए कुछ भी मत करिए ना बोलना सीखिए तब जा कर आपको क़ाबलियत के हिसाब से काम मिलेगा. जिसे कर के आप अपने आप और काम दोनों से पहचान बना पाएंगे और हमारी इंड्रस्ट्री को भी इसका फायदा होगा। शॉर्टकट के चक्कर में अपनी कहानी खत्म मत करों.