कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2, आज से 14 साल पहले रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया की सीक्वल है. इस फिल्म में विद्या बालन के साथ-साथ शाइनी आहूजा और अक्षय कुमार भी अहम भूमिका में थे. विद्या इन दोनों फिल्मों की तुलना को सही नहीं बताती हैं. विद्या करती हैं, 'मुझे लगता है कि इन दोनों की तुलना कर अभी से उम्मीद लगाना कि क्या ये बेहतर होगी?, का प्रेशर नहीं देना चाहिए. ये थोड़ी सी नाइंसाफी हो जाएगी. इसमें कोई शक नहीं भूल भुलैया बहुत ही बेहतरीन फिल्म है. लेकिन जहां तक मुझे लगता है कि टाइटल के अलावा फिल्मों में और कोई समानता नहीं है. भूल भुलैया 2 एक अलग फिल्म होगी. मैं जरूर इसे देखना चाहूंगी.'
दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर साक्षी तंवर तक, ऑनस्क्रीन बहुओं ने जब होस्ट किए क्राइम टीवी शोज
सलमान के शेरा से अनुष्का के सोनू तक, ये हैं आपके फेवरेट स्टार्स के बॉडीगार्ड
मैं नहीं हूं इस फिल्म का हिस्सा
वहीं जब विद्या से पूछा गया कि क्या उन्हें सीक्वल के लिए अप्रोच किया गया था. जवाब में विद्या ने कहा, 'ये कह सकते हैं कि मैं इस फिल्म में नहीं हूं. इससे ज्यादा मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकती.' भूल भुलैया 2 को इंडस्ट्री के कॉमेडी मेकर अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं. वहीं फर्स्ट पार्ट प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी थी.