सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे और मीडिया के दुलारे स्टार किड तैमूर अली खान अपनी क्यूटनेस के कारण सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. तैमूर वह पहले स्टार किड हैं जिनके जन्म के दिन से ही उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रही हैं. तैमूर अली खान घर में रहें या बाहर या फिर अपने माता-पिता संग किसी ट्रिप पर, वह जहां कहीं भी जाते हैं, पैपराजी उनके आगे-पीछे घूमते हैं.
तैमूर ने गाय को खिलाई रोटी
अब तैमूर अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नन्हें तैमूर अपने घर के दरवाजे पर खड़ी गाय को खाना खिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो करीना कपूर के फैनपेज ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. वीडियो में गाय के मालिक तैमूर के लिए उनके पापा की फिल्म का फेमस गाना ओले ओले भी बजा रहे हैं.
गाय के मालिक ने बजाया ओले ओले सॉन्ग
तैमूर अली खान इस वीडियो में गाय को खाना खिलाने के बाद शख्स द्वारा बजाए जा रहे सैफ अली खान के सॉन्ग 'ओले ओले' को सुनते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही शख्स वीडियो बनाना बंद कर देता है तो तैमूर अली खान कहते हैं, "और बजाओ..." इसके अलावा दरवाजे पर तैमूर अली खान को खड़ा देख लोग उनकी फोटो और वीडियो क्लिक करना शुरू कर देते हैं, जिसे देख तैमूर अली खान ऐसा करने के लिए लोगों से मना करते हैं.
देश के सबसे चर्चित स्टार किड हैं तैमूर
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब तैमूर अली खान का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. तैमूर अली खान की फोटोज को उनकी मां करीना कपूर खान भी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. इसके अलावा तैमूर जन्म से ही पैपराजी के फेवरेट रहे हैं और वह भारत के सबसे ज्यादा फोटोग्राफ होने वाले बच्चे हैं.
मालूम हो कि तैमूर अली खान जल्द ही बड़े भाई बनने वाले हैं. उनके घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है. करीना कपूर खान प्रेग्नेंट हैं. इस बात की जानकारी सैफ अली खान और करीना ने दी थी. जल्द ही करीना अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं.