scorecardresearch
 

'तूफान' का जबरदस्त ट्रैक 'गेहरे अंधेरे' हुआ आउट- देखें वीडियो

एक तरफ हम तूफान के वर्ल्ड प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं फरहान अख्तर ने एक और सरप्राइज के साथ सभी को एक्साइटेड कर दिया है. अमेजन प्राइम वीडियो ने एक परफेक्ट जिम प्लेलिस्ट के लिए एक अन्य "तूफानी" साउंडट्रैक रिलीज कर दिया गया है.

Advertisement
X
फरहान अख्तर
फरहान अख्तर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फिल्म तूफान का ट्रैक हुआ आउट
  • जुनून और जिद्द की कहानी है तूफान

एक तरफ हम तूफान के वर्ल्ड प्रीमियर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं फरहान अख्तर ने एक और सरप्राइज के साथ सभी को एक्साइटेड कर दिया है. अमेजन प्राइम वीडियो ने एक परफेक्ट जिम प्लेलिस्ट के लिए एक अन्य "तूफानी" साउंडट्रैक रिलीज कर दिया गया है. सोल्फुल सॉन्ग 'गहरे अंधेरे' जावेद अख्तर द्वारा लिखित और डेनियल लोजिस्की द्वारा रचित है, जिसे बेहद प्रतिभाशाली गायक और संगीतकार विशाल ददलानी ने अपनी आवाज दी है. इस गाने में एक दर्दनाक और असंभव सफर दिखाया गया है.

फिल्म का ट्रैक हुआ आउट 

यह फिल्म राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित है और एक्सेल एंटरटेनमेंट (रितेश सिधवानी व फरहान अख्तर) और ROMP पिक्चर्स (राकेश ओमप्रकाश मेहरा) द्वारा निर्मित है. तूफान में फरहान अख्तर के साथ मृणाल ठाकुर, परेश रावल, सुप्रिया पाठक कपूर, हुसैन दलाल, डॉ. मोहन अगाशे, दर्शन कुमार और विजय राज मुख्य भूमिका में हैं. 

‘तूफान’ अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी और इंग्लिश में एक साथ प्रीमियर की जाने वाली पहली फिल्म भी बनने जा रही है. इसका प्रीमियर 240 देशों और क्षेत्रों में 16 जुलाई, 2021 से शुरू होगा.

Harbhajan Singh-Geeta Basra Baby: दूसरी बार मां बनीं हरभजन सिंह की पत्नी गीता बसरा, दिया बेटे को जन्म

जुनून और जिद की कहानी है तूफान 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को एक स्थानीय गुंडे अज्जू भाई की जिंदगी के सफर पर ले जाता है, जो आगे चलकर प्रोफेशनल बॉक्सर अजीज अली बनता है. ‘तूफान’ जुनून और जिद की ताकत से उड़ान भरने वाली एक ऐसी दास्तान है, जिसमें उम्मीद, आस्था और आंतरिक दृढ़ता कूट-कूट कर भरी हुई है. फैंस को फरहान की फिल्म का ट्रेलर पसंद आ रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement