टाइगर श्रॉफ बेहतरीन और फिट एक्टर की लिस्ट में शामिल होते हैं. वे आए दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो के कारण चर्चा में बने रहते हैं. टाइगर श्रॉफ सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को हफ्ते की शुरुआत पर अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं. टाइगर द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सभी को बेहद पसंद आ रहा है, साथ ही उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा बेहद प्यार बरसा रहे हैं.
वीडियो में देखें टाइगर की फ्लाइंग स्किल्स
वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए टाइगर श्रॉफ ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आशा करता हूं कि आपके हफ्ते की शुरुआत फ्लाइंग होगी”. वीडियो में टाइगर श्रॉफ ने स्लो मोशन इफेक्ट भी डाला है, एक्टर की जिम में फ्लाइंग स्किल्स सभी को बेहद पसंद आ रही है.
टाइगर का यह वीडियो बेहद ही शानदार है. टाइगर के इस फ्लाइंग स्किल्स वाले वीडियो को अब तक 7 लाख 60 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए मशहूर फोटोग्राफर अतुल कस्बेकर ने कमेंट किया है, 'परफेक्ट लैंडिंग'. तो वहीं एक फैन ने टाइगर की फ्लाइंग स्किल्स के लिए उन्हें 10 में से 10 नंबर दिए हैं. उनके इस पोस्ट पर उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया साझा कर वीडियो को बेहद बेहतरीन बता रहे हैं.
कैसा है दिशा-टाइगर का रिश्ता
मालूम हो दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ अपने रिलेशन को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. दोनों को इवेंट्स से लेकर वेकेशंस तक स्पॉट किया जाता है. वर्कआउट और डांस वीडियोज में भी दोनों को साथ देखा जा चुका है. दोनों में से किसी ने भी अब तक अपने रिलेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. वे एक-दूसरे को अच्छा दोस्त बताते हैं. फिलहाल टाइगर हीरोपंती-2 की शूंटिंग में बिजी हैं.