तब्बू और अजय देवगन, बॉलीवुड की ऐसी जोड़ी हैं जिन्हें 90s के दौर से ही बड़े पर्दे पर जनता का खूब प्यार मिला है. जल्द ही रिलीज होने जा रही 'औरों में कहां दम था' इस जोड़ी की 10वीं फिल्म होगी. अब तब्बू ने बताया है कि कैसे अजय के साथ उनकी ऐसी दमदार ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री क्रिएट हुई.
तब्बू ने बताया कि अजय के अलावा उन्होंने जितने भी मेल-कोस्टार्स के साथ काम किया है, उनके साथ वैसी केमिस्ट्री नहीं है. अजय के साथ उनका एक 'डिफरेंट रिलेशनशिप' है.
'बचपन से ही ऐसे हैं अजय'
इंडिया टुडे के साथ एक बातचीत में तब्बू ने बताया, 'मैं अजय को तबसे जानती हूं जब हम 12-12 साल के थे. वो मेरे भाई के बचपन के दोस्त हैं. तो हम लगभग एक साथ ही बड़े हुए. इसलिए मैं उन्हें फिल्मों से नहीं जानती. मैं उन्हें बहुत पहले से जानती हूं.'
टीनेज में अजय कैसे थे, ये बताते हुए तब्बू ने कहा, 'वो बचपन से ऐसे ही हैं. उनमें कुछ ज्यादा बदलाव नहीं आया है सिवाय इसके कि उनकी शादी हो गई है और अब उनके बच्चे हैं. मुझे उनमें बहुत बदलाव नहीं दिखता. वो सिनेमा को लेकर बहुत पैशनेट हैं.'
बचपन से डायरेक्टर बनना चाहते थे अजय
तब्बू ने बताया कि अजय हमेशा से एक डायरेक्टर बनना चाहते थे, एक्टर नहीं. उन्होंने आगे कहा, 'वो कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे. वो वीडियो पर शॉर्ट फिल्म्स बनाते थे. तो मुझे वो ऐसे याद हैं. मुझे लगता है कि उनके साथ मेरा ये कम्फर्ट और सहजता इसलिए है क्योंकि हम एक्टिंग में आने के काफी पहले से एक दूसरे को जानते हैं. ये हमारे रिलेशनशिप का आधार है.'
तब्बू ने ये भी कहा कि वो अजय का बहुत सम्मान करती हैं और कभी उनके फैसले के बीच नहीं आतीं. उन्होंने बताया, 'शायद उनकी पर्सनालिटी ही ऐसी है कि वो आपको भी नहीं बदलना चाहते. ये एक बहुत अच्छी खासियत है उनमें. खासकर मेरे साथ तो उनकी कोई शर्त ही नहीं रहती. वो बहुत सरल हैं और हमेशा मेरे साथ काम करते रहते हैं.'
तब्बू बताती हैं कि बहुत बार प्रोड्यूसर या फिल्ममेकर के साथ जब उनकी कोई दिक्कत होती है तो वो अजय को कॉल करके शिकायत करने लगते हैं. लेकिन अजय उन्हें यही कहते है कि फिल्म की शूटिंग या प्रमोशन से तब्बू इनकार कर रही हैं, तो उन्हें बात भी उन्हीं से करनी चाहिए. तब्बू ने कहा, 'मैं उनकी इस बात की तारीफ करती हूं और सम्मान भी करती हूं कि वो मेरे फैसलों के रास्ते में नहीं आते या मुझे इन्फ्लुएंस करने की कोशिश नहीं करते. वो आपके अपने स्पेस का पूरा सम्मान करते हैं.'