scorecardresearch
 

'तारक मेहता' के प्रोड्यूसर संग दिखे 'जेठालाल', बजाईं तालियां, फैन्स बोले- 'दयाबेन' कहां हैं?

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', साल 2008 में शुरू हुआ था. शो पिछले 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. लंबे समय बाद शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और जेठालाल (दिलीप जोशी) को साथ देखकर फैन्स एक्साइटेड हो गए हैं. कुछ लोग जेठालाल के साथ दयाबेन (दिशा वकानी) को भी मिस कर रहे हैं.

Advertisement
X
असित मोदी, दिलीप जोशी दिखे साथ (PHOTO: Instagram @officialasitkumarrmodi @dilipjoshifanclub)
असित मोदी, दिलीप जोशी दिखे साथ (PHOTO: Instagram @officialasitkumarrmodi @dilipjoshifanclub)

छोटे से ब्रेक के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जेठालाल यानी दिलीप जोशी की वापसी हो गई है. हाल ही में दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी को एक इवेंट में साथ देखा गया. दोनों को साथ देखकर इनके फैन्स का दिल खुशी से झूम उठा है. 

दिलीप जोशी-असित मोदी दिखे साथ
दिलीप जोशी और असित मोदी साथ बैठकर इवेंट एंजॉय करते दिखे. दोनों को तालियां बजाते हुए भी देखा गया. शो के प्रोड्यूसर और एक्टर को साथ देखकर फैन्स को दयाबेन (दिशा वकानी) की याद आ गई. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि दयाबेन कहां हैं? अन्य फैन ने लिखा कि दयाबेन के बिना जेठालाल अधूरे लग रहे हैं. वहीं कई अन्य यूजर्स ने कहा कि दयाबेन को शो में वापस आना चाहिए. वहीं कई लोग दिलीप जोशी और असित मोदी को साथ देखकर खुश हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TCX.official (@tellychakkar)

हिट है दयाबेन और जेठालाल की जोड़ी 
'तारक मेहता' टेलीविजन का आइकॉनिक शो है. शो में फैन्स ने दयाबेन और जेठालाल की जोड़ी को भर-भर कर प्यार दिया है. दिशा वकानी ने दयाबेन का रोल ऐसा निभाया कि लोग उन्हें आजतक नहीं भूल पाए हैं. पिछले कई सालों से फैन्स शो में दयाबेन की वापसी की भी मांग कर रहे हैं.

Advertisement

हालांकि, मेकर्स शो में उन्हें लाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. देखते हैं कि आने वाले समय में दिशा वकानी की शो में एंट्री होती है या नहीं. 

शो को हुए कितने साल?
वहीं शो की बात करें, तो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 2008 में शुरू हुआ था. शो पिछले 17 सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इतने सालों में शो में कई कलाकार आए और गए, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी पर कोई फर्क नहीं पड़ा. हाल ही में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भूतनी ट्रैक शुरू हुआ था. भूतनी ट्रैक ने शो को नंबर वन बना दिया, लेकिन जैसे ही ट्रैक खत्म हुआ. शो की टीआरपी डाउन हो गई. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement