कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा...? ये सवाल देशभर में तब पूछा गया जब फिल्म 'बाहुबली द बिगनिंग' को लोगों ने देखा. साउथ की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक बाहुबली को आज रिलीज हुए 10 साल हो पूरे हो गए हैं. प्रभास स्टारर इस फिल्म को 10 जुलाई 2015 को रिलीज किया गया था. उस समय इस फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. अब मेकर्स ने इस मौके पर ऑडियंस को एक शानदार गिफ्ट देने का ऐलान कर दिया है.
31 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि फिल्म बाहुबली के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस बात का ऐलान किया गया है कि बाहुबली के पहले और दूसरे पार्ट को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. इसी के साथ पोस्ट में लिखा गया, '10 साल पहले, एक सवाल ने पूरे देश को एकजुट कर दिया था... अब वही सवाल और उसका जवाब लौट रहे हैं. 'बाहुबली द एपिक' दुनिया भर में 31 अक्टबूर 2025 को रिलीज हो रही है.
एस एस राजामौली ने भी किया पोस्ट
वहीं इस फिल्म के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की. उन्होंने लिखा, 'बाहुबली... सफर की शुरुआत... अनगिनत यादें और इंस्पिरेशन.. 10 साल पूरे हो चुके हैं और इसे यादगार बनाने आ रही है 'बाहुबली द एपिक'.
दोनों फिल्मों ने की रिकॉर्ड तोड़ कमाई़
सैकनिल्क के मुताबिक 'बाहुबली द एपिक' फिल्म ने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं 'बाहुबली 2' फिल्म ने दुनिया भर में करीब 1788 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. ऐसे में दोनों को अगर जोड़ दिया जाए तो 2400 करोड़ रुपये के पार इसका नेट कलेक्शन जाता है. वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म री-रिलीज में कितना कमाई कर पाती है.
फिल्म में थी बड़ी स्टारकास्ट
बाहुबली फिल्म की स्टारकास्टर में प्रभास के साथ राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, सत्यराज, नासर और सुब्बाराज लीड रोल में थे. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बाहुबली द बिगनिंग' का बजट 180 करोड़ रुपये था, जबकि 'बाहुबली 2' का बजट करीब 250 करोड़ रुपये था.