फिल्ममेकर संदीप सिंह जल्द ही अपनी नई फिल्म 'सफेद' को लेकर आ रहे हैं. राम लीला, मैरी कॉम, राउडी राठौड़, सरस्वतीचंद्र, अलीगढ़, सरबजीत, भूमि और झुंड जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके संदीप की यह बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म होगी. इस साल हुए 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में 'सफेद' के पोस्टर्स को रिवील किया गया था. अब इसे लेकर फेमस सिंगर शुभा मुद्गल ने ट्वीट किया है.
शुभा मुद्गल ने लगाया इल्जाम
अपने ट्वीट में शुभा मुद्गल ने संदीप सिंह पर इल्जाम लगाया है कि उन्होंने सिंगर का नाम और म्यूजिक इस्तेमाल करने की इजाजत उनसे नहीं ली थी. अपनी फिल्म 'सफेद' के पोस्टर्स से पर्दा उठाने के बाद संदीप सिंह ने पूरी टीम के नाम के साथ एक फोटो शेयर किया था. इसके म्यूजिक सेक्शन में रेखा भारद्वाज, शैल हैदर और शशि सुमन के साथ सिंगर शुभा मुद्गल का नाम भी लिखा हुआ है.
Shocking use of my name without seeking permission. This poster was unveiled at Cannes & on social media. No permission sought from me, no sync license for my music & no explanation or apology to date. @thisissandeeps @vinodbhanu @HitzMusicoff @arrahman pic.twitter.com/DPHPVZVMgQ
— Shubha Mudgal (@smudgal) June 19, 2022
अब इस पोस्टर को शेयर करते हुए शुभा मुद्गल ने कहा है कि उनके नाम का इस्तेमाल इसमें उनकी मर्जी के बिना हुआ है. उन्होंने लिखा, 'बिना मेरी इजाजत लिए मेरे नाम का इस्तेमाल यहां देखकर हैरान हूं. इस पोस्टर को कान्स में और सोशल मीडिया पर दिखाया गया था. मुझसे कोई इजाजत नहीं ली गई. मेरे म्यूजिक के लिए कोई लाइसेंस नहीं लिया गया. आज तक इसे लेकर किसी ने कोई सफाई नहीं दी है और माफी भी नहीं मांगी.'
45 हजार की टी-शर्ट, 1 लाख से ज्यादा कीमत के पायजामे में एयरपोर्ट पर दिखीं रानी
फिल्म 'सफेद' की बात करें तो इसमें प्रियंका चोपड़ा की कजिन मीरा चोपड़ा नजर आने वाली हैं. उनके हीरो अभय वर्मा होंगे. खबर है कि इस फिल्म की शूटिंग बनारस में हुई थी. इस फिल्म पर 35 लोगों के क्रू ने काम किया था और फिल्म की शूटिंग महज 11 दिनों में पूरी हुई थी. फिल्म की कहानी एक अलग तरह की लव स्टोरी पर आधारित है. 'सफेद' को प्रोड्यूस विनोद भानुशाली और अजय हरिनाथ सिंह ने किया है.