बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर यंग एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस को इंडस्ट्री में अभी एक दशक भी नहीं हुआ है और उनकी फैन फॉलोइंग लाजवाब है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के चाहनेवालों की कमी नहीं है. लाइमलाइट से खुद को दूर रखने वाली श्रद्धा सोशल मीडिया के जरिए फैंस से मुखातिब होती हैं और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी अपडेट्स देती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक क्यूट फोटो शेयर की है जो फैंस के लिए किसी मनडे मोटिवेशन से कम नहीं है.
श्रद्धा ने शेयर की फोटो
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक बेहद प्यारी सी फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस एक लॉन में बैठी हैं और रिलेक्स कर रही हैं. वे कैमरे के सामने बैठे हुए पोज दे रही हैं और मुस्कुराती नजर आ रही हैं. श्रद्धा की इसी मुस्कुराहट पर तो दुनिया फिदा है. एक्ट्रेस येलो कलर की टीशर्ट में और लोअर में हैं. उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि एक्ट्रेस योग करने जा रही हैं. एक्ट्रेस आलरेडी काफी रिलेक्स मूड में रह रही हैं. श्रद्धा की खासियत है उनकी सिम्प्लिसिटी. इस फोटो में भी उनका साधारण अंदाज किसी के भी चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है.
इस प्यारी सी फोटो के साथ श्रद्धा ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा कि- नज़र आई, सुबह की प्यारी मुस्कराहट, रूह में खिल उठी, एक गहरी चाहत। ☀️🌳💜 एक्ट्रेस की इस फोटो पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं और हार्ट इमोजी की बौछार कमेंट बॉक्स में देखने को मिल रही है. दिव्या कोसला कुमारी ने लिखा- 'सो प्रिटी.' वार्डा खान एस नाडियाडवाला ने लिखा- 'माए शनशाइन.' इसके अलावा कोई शाइनिंग गर्ल लिख रहा है तो कोई लिख रहा है क्यूटनेस ओवरलोडेड.
खुशी कपूर की तस्वीर से ज्यादा चर्चा में हाई हील्स, कीमत जानकर होगी हैरानी
साल 2021 में श्रद्धा की कोई फिल्म नहीं
तस्वीर की बात करें तो सिर्फ 4 घंटे के अंदर ही इसे 13 लाख के करीब लाइक्स मिल चुके हैं. एक्ट्रेस के चाहनेवालों की कमी नहीं है. इंस्टाग्राम पर श्रद्धा कपूर के 68 मिलियन के करीब फॉलोअर्स हैं. उनके आस-पास भी सिर्फ इंडस्ट्री के कुछ लोग ही हैं. वर्क फ्रंट की ओर रुख करें तो श्रद्धा कपूर की कोई भी फिल्म साल 2021 में रिलीज नहीं हुई. साल 2020 में उनकी दो फिल्में रिलीज हुई थीं. वे स्ट्रीट डांसर 3 डी और बाघी 3 जैसी फिल्मों में नजर आई थीं. फिलहाल एक्ट्रेस लव रंजन की एक अनटाइटिल्ड फिल्म का हिस्सा हैं जो साल 2022 में रिलीज होगी.