scorecardresearch
 

Shilpa Shetty Diet Chart: दिन में 10 बार खाती हैं शिल्पा! वीडियो देखकर आ जाएगा यकीन

शिल्पा शेट्टी ने एक नया वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्हें ढेर सारा खाना खाते हुए देखा जा रहा है. शिल्पा हाथों में खाने के डब्बे लेकर फ्रूट्स और अलग-अलग चीजें एन्जॉय करते नजर आ रही हैं. उनके साथ उनकी टीम है, जो उन्हें रोक रही है. लेकिन उनके स्टाफ मेंबर बबलू भैया उनका साथ दे रहे हैं.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी को उनकी जबरदस्त फिटनेस के लिए जाना जाता है. शिल्पा योग से खुद को स्वस्थ और एक्टिव तो रखती ही हैं, साथ ही संतुलित डाइट भी लेती हैं. ऐसे में किसी के लिए भी सोच पाना मुश्किल है कि एक्ट्रेस जरूरत से ज्यादा खाना खाती होंगी या बिना सोचे समझे कुछ भी खा लेती होंगी. लेकिन शिल्पा के नए वीडियो ने उनका राज खोल दिया है.

शिल्पा ने शेयर किया फनी वीडियो

एक्ट्रेस ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें ढेर सारा खाना खाते हुए देखा जा रहा है. अलग-अलग जगहों पर शिल्पा, हाथों में खाने के डब्बे लेकर फ्रूट्स और अलग-अलग चीजें एन्जॉय करते नजर आ रही हैं. उनके साथ उनकी टीम है, जो उन्हें रोक रही है. लेकिन उनके स्टाफ मेंबर बबलू भैया उनका साथ दे रहे हैं. बबलू की हरकतों को देखकर टीम के बाकी लोग उनसे गुस्सा हो रहे हैं. 

टीम के साथी बबलू से पूछते हैं कि शिल्पा शेट्टी सुबह से 10 बार खाना खा चुकी हैं न. इसपर वो जवाब देते हैं कि नहीं, अभ बस चार बार हुआ है. वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा ने लिखा, 'किसने कहा मैं दिनभर में ज्यादा खाना खाती हूं? बबलू ये नहीं मानता. बस इसी बात से मुझे फर्क पड़ता है.'

Advertisement

फैंस शिल्पा और बबलू के फनी अंदाज को देखकर खुश हो रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया, 'मेरी तरह खा रहे हो.' दूसरे ने लिखा, 'आप दिनभर में जो खा रही हैं वो ज्यादा भी हो जाए, तो भी आपकी हेल्थ पर असर नहीं डालेगा.' एक और यूजर ने लिखा, 'फ्रूट्स को खाना कौन बोलता है?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये वीडियो देखने के बाद मेरी हंसी नहीं रुक रही.'

इन प्रोजेक्ट्स में आएंगी नजर

शिल्पा शेट्टी को पिछली बार 'इंडियाज गॉट टैलेंट 9' नाम के रियलिटी शो में बतौर जज देखा गया था. इस शो में शिल्पा जज की भूमिका में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्हें फिल्म 'निकम्मा' में भी देखा गया था. जल्द ही शिल्पा शेट्टी, फिल्म 'सुखी' में दिखने वाली हैं. इसके अलावा वो डायरेक्टर रोहित शेट्टी की वेब सीरीज ' इंडियन पुलिस फोर्स' से अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं.

 

Advertisement
Advertisement