कोलकाता में चल रहे साहित्य आजतक 2023 में सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा ने शिरकत की. इस इवेंट के सेशन 'खामोश' के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि किन फिल्मों को ना करने का मलाल उन्हें आज भी है. साथ ही उन्होंने अमिताभ बच्चन संग बीते समय में चलने वाले क्लैश के बारे में भी बात की.
अमिताभ संग होता था क्लैश
मॉडरेटर श्वेता सिंह ने शत्रुघ्न सिन्हा से पूछा क्या उस समय दो स्टार्स के बीच ईगो क्लैश होना आम चीज रही और समय के साथ वो चीजें बदलीं? इसपर एक्टर बोले- हां, होता है क्लैश. जवानी का जोश होता है. फैंस अपने-अपने होते हैं. दो अलग-अलग श्रेणी में फैंस आपको डाल देते हैं. कभी-कभी ऐसा होता है कि हमारी ज्यादा तारीफ हो जाती है. तो कभी दूसरों को बोला जाता है कि आप बेहतर हैं. अगर आज आप मुझसे पूछें कि मेरी किसी से दुश्मनी है, तो नहीं ऐसा नहीं है.
इसके बाद उनसे पूछा गया कि अमिताभ बच्चन के साथ उनका क्लैश होता था. शत्रुघ्न ने इस बात के जवाब में कहा कि जैसा मैंने आपको बताया कि जवानी का जोश था. हमारी दोस्ती बहुत पुरानी है. हम दोनों के बीच क्लैश हुआ करता था, लेकिन अब नहीं है. फेम का खुमार था उस समय, लेकिन समय के साथ चीजें बेहतर हो गईं.
इन फिल्मों को ना करने का है मलाल
सेशन के दौरान एक और बड़ी बात जिसका खुलासा शत्रुघ्न सिन्हा ने किया वो ये था कि फिल्म दीवार उनके लिए लिखी गई थी. उनसे पूछा गया कि किन फिल्मों को ना करने का मलाल उन्हें है. या किन फिल्मों को वो करना चाहते थे. इसपर शत्रुघ्न बताते हैं कि दीवार ना करने का मलाल उन्हें है. वो कहते हैं कि मेरे लिए उस फिल्म को लिखा गया था. 6 महीने तक उसकी स्क्रिप्ट मेरे पास थी. विचारों का मदभेद हुआ और मैं उसमें काम नहीं कर पाया.
आगे शत्रुहन सिन्हा ने बताया कि शोले भी उन्हें ऑफर हुआ था. वो कहते हैं कि मेकर्स गब्बर का रोल मुझसे करवाना चाहते थे. शोले मुझे करनी थी. लेकिन डेट्स की प्रॉब्लम हो रही थी. रमेश सिप्पी बता नहीं पा रहे थे. मेरे पास इतनी फिल्में थीं. मैं कर नहीं पा रहा था. शोर फिल्म में मैं प्रेम नाथ का रोल करना चाहता था. चार महीने का टाइम मुझसे मांगा गया था, लेकिन नहीं कर पाया. आज तक अफसोस होता है. मनोज कुमार घर आते थे कि क्यों नहीं कर रहे. मैन बोलत था मैं नहीं कर सकता क्या करूं. लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि जिन लोगों ने इनमें काम किए वो अच्छा रहा. मैं खुश हूं कि अमिताभ बच्चन ने उन दो फिल्मों में काम किया और वो स्टार बने.
बायकॉट कल्चर पर बोले शत्रुघ्न
शत्रुघ्न सिन्हा से बॉलीवुड के खिलाफ चल रहे बायकॉट कल्चर पर भी सवाल किया गया. इसपर वो बोले कि देखिए आज सोशल मीडिया बहुत ताकतवर हो गया है. खासकर शो बिजनेस के मामले में. कोरोना के बाद जो खाली पीरियड आया उसमें सोशल मीडिया उभरकर सामने आ गया. सोशल मीडिया पर कई लोगों को अपनी आवाज की पहचान हो गई है. कई लोग उल्टा-सुल्टा लिखते हैं. ट्रोल आर्मी जो है वो बैठाई गई इसलिए है ताकि आप किसी का प्रचार करो. तो लोग इसके आगे ढेर हो जाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया कभी-कभी इतना भारी हो जाता है कि कुछ फिल्में बिल्कुल नहीं चलतीं. लेकिन कुछ काफी बढ़िया चल जाती हैं.