शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' आजकल थिएटर्स में माहौल जमाए हुए है. एक लड़की की तरह दिखने वाले रोबोट के साथ, एक लड़के की ये 'इम्पॉसिबल' लव स्टोरी जनता को पसंद आ रही है. लाइट मूड की इस मजेदार रोमांटिक कॉमेडी फिल्म को क्रिटिक्स से भी ठीकठाक रिव्यू मिले और जनता का वर्ड ऑफ माउथ फिल्म के लिए पॉजिटिव रहा.
कई सालों बाद शाहिद को एक लवर बॉय टाइप रोल में लेकर आई 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को जिस तरह पसंद किया जा रहा है वो इसकी कमाई के लिए भी बहुत अच्छा साबित हो रहा है. शाहिद और कृति की फिल्म को पहले ही दिन से सॉलिड शुरुआत मिली थी, लेकिन शनिवार को इसकी कमाई में तगड़ा जंप आया जो फिल्म के वीकेंड टोटल को काफी दमदार लेवल पर ले गया. अब फिल्म के अच्छे लाइफटाइम कलेक्शन के लिए महत्वपूर्ण, मंडे कलेक्शन की रिपोर्ट्स आ गई हैं.
मंडे को डटे रहने में कामयाब हुई शाहिद की फिल्म
रविवार को ऑलमोस्ट 11 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ शाहिद की फिल्म ने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ रुपये से ज्यादा का सॉलिड टोटल जुटा लिया था. लेकिन इससे आगे का सफर कैसा होगा, इसका सारा टेस्ट मंडे को होना था.
सैकनिल्क की मानें तो, शाहिद की फिल्म ने मंडे को करीब 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फाइनल आंकड़े आने पर ये थोड़ा और ज्यादा हो सकता है. इसके साथ 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' ने अपने 4 दिन के बॉक्स ऑफिस रन में, 31 करोड़ का नेट इंडिया कलेक्शन कर लिया है.
डटी रहेगी शाहिद की फिल्म
फिल्म के ओपनिंग कलेक्शन, यानी शुक्रवार की कमाई के हिसाब से ये गिरावट 40% से बस थोड़ी ही ज्यादा है. शाहिद और कृति की फिल्म बहुत बड़े बजट की ग्रैंड फिल्म नहीं है. इसे पहले दिन करीब 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज मिली थी, जो बहुत बड़ी रिलीज नहीं है. ऐसे में पहले दिन के मुकाबले इतनी कम गिरावट 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' के लिए एक अच्छा संकेत है.
सोमवार को फिल्म के मेकर्स ने वैलेंटाइन्स डे यानी बुधवार तक फिल्म के टिकट पर एक खास ऑफर अनाउंस कर दिया है. सोमवार से लेकर बुधवार तक फिल्म का एक टिकट लेने पर दूसरा टिकट फ्री है. ऐसे में वैलेंटाइन्स डे के मौके पर फिल्म कपल्स को तो खींचेगी ही. मगर फैमिली के साथ देखने लायक फिल्म होने के नाते, ये ऑफर और लोगों को भी खूब थिएटर्स खींचेगा. यानी मेकर्स ने गुरुवार तक, फिल्म के पहले हफ्ते में कमाई करने का प्लान सेट कर लिया है.
वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'तेरी बातों ने ऐसा उलझा जिया' ने पहले वीकेंड में 55 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था. अनुमान के हिसाब से सोमवार के बाद ये आंकड़ा 61 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है. शाहिद की फिल्म इस स्पीड से जल्दी ही प्रॉफिट कमाना शुरू कर देगी.