
हिंदी फिल्मों में लगातार तीन कामयाब दशकों के बाद, शाहरुख खान आज वो सुपरस्टार हैं जिनके नाम से पूरी दुनिया में बहुत सारे लोग बॉलीवुड और भारत को पहचानते हैं. दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाले देशों में से एक की पहचान का चेहरा बन जाना, कोई मामूली बात तो बिल्कुल भी नहीं है. लेकिन जिस पेशे ने शाहरुख को इतनी बड़ी पहचान दिलाई, वो कभी उसमें इंटरेस्टेड नहीं थे. यानी वो कभी फिल्म स्टार नहीं बनना चाहते थे.
मीडिया की पढ़ाई करते-करते शाहरुख ने थिएटर में दिलचस्पी ली और एक्टिंग करने लगे. मगर कई इंटरव्यूज में वो बता चुके हैं कि उन्हें फिल्मों में कम करने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं थी. शाहरुख फिल्मों में आए भी और सुपरस्टार भी बन गए, लेकिन बचपन में उनकी दिलचस्पी किसी और फील्ड में थी.
रियल नहीं, रील के 'फौजी'
शाहरुख ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो बचपन से आर्मी में जाना चाहते थे. लेकिन उनके आर्मी ऑफिसर बनने के रास्ते में, एक बड़ी दिलचस्प वजह आड़े आ गई- उनके लम्बे बाल! शाहरुख ने बताया, 'मैं एक आर्मी ऑफिसर बनना चाहता था. कलकत्ता में एक सैनिक स्कूल भी है, लेकिन उन्होंने कहा कि बाल कटवाने पड़ेंगे. तो मैं नहीं गया.'

उस समय शाहरुख भले आर्मी में नहीं गए, लेकिन जिंदगी ने उन्हें आर्मी यूनिफार्म पहनने का एक और मौका दिया. इस बार रियल लाइफ में नहीं बल्कि स्क्रीन पर. थिएटर के काम के चलते शाहरुख को टीवी पर जल्दी ही काम मिलने लगा. टीवी पर सबसे पहला प्रोजेक्ट उन्हें 1988 में मिला.
लेख टंडन के टीवी सीरियल 'दिल दरिया' के साथ शाहरुख ने काम शुरू किया. लेकिन प्रोडक्शन में देरी के चलते ये सीरियल टलता गया और इसके टीवी पर आने से पहले शाहरुख का दूसरा सीरियल आया जिसमें शाहरुख को आर्मी यूनिफार्म पहनने का मौका मिला. 1989 में राज कुमार कपूर के टीवी शो 'फौजी' में जनता ने पहली बार शाहरुख को स्क्रीन पर देखा. इस सीरियल ने शाहरुख को टीवी पर काफी काम दिलवाया.
डायरेक्टर्स ने रखा वर्दी से दूर
शाहरुख को भले ही अपने पहले टीवी सीरियल में आर्मी पर्सनल का किरदार निभाने को मिला हो, लेकिन इसके बाद उन्हें स्क्रीन पर जल्दी वर्दी पहनने को नहीं मिली. 'फौजी' के बाद उन्होंने टीवी शोज किए, फिर फिल्मों में आ गए, जहां उन्होंने पहले ग्रे किरदार निभाए और फिर जनता के फेवरेट लवर बॉय बन गए. लेकिन बड़ी स्क्रीन पर आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाने के लिए शाहरुख कभी फिल्म मेकर्स के फेवरेट नहीं थे.
उसी इंटरव्यू में शाहरुख कहते हैं कि डायरेक्टर्स उन्हें आर्मी ऑफिसर के रोल में लेना नहीं चाहते, 'मुझे जो प्रोड्यूसर डायरेक्टर देखता है, कहते हैं- यार तुम बहुत चिकने लगते हो, तुम्हें क्या आर्मी मैन बनाएंगे हम'. इसलिए जैसे ही उन्हें फिल्म 'आर्मी' में एक स्पेशल अपीयरेंस करने को मिला, वो तुरंत राजी हो गए. शाहरुख बताते हैं, 'वो मैंने इसी शौक में कर दिया था कि उसमें मैं आर्मी में हूं. एक सीन है और एक गाना है, फिर मैं मर जाता हूं उसमें. लेकिन आर्मी की यूनिफार्म पहनने के फील के लिए. मुझे यूनिफार्म बहुत पसंद है. चाहे वो एयरफोर्स की हो, या आर्मी या नेवी की.'
फिल्म में वर्दी पहनकर हुए सुपरहिट
1992 में फिल्म डेब्यू करने वाले शाहरुख को आखिरकार एक दशक के फिल्मी सफर के बाद स्क्रीन पर यूनिफार्म पहनने का मौका मिला, वो भी लगातार दो फिल्मों में. अप्रैल 2004 में रिलीज हुई 'मैं हूं ना' में शाहरुख ने आर्मी यूनिफार्म पहनी और मेजर राम प्रसाद शर्मा का किरदार निभाया. इसी साल नवंबर में वो स्क्रीन पर फिर से यूनिफार्म में दिखे, लेकिन इस बार यूनिफार्म एयर फोर्स की थी. फिल्म थी 'वीर ज़ारा' और किरदार का नाम था स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह. जहां 'वीर ज़ारा' बॉक्स ऑफिस पर 2004 की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म थी, वहीं 'मैं हूं ना' इसके ठीक बाद दूसरे नंबर पर रही.

'वीर ज़ारा' डायरेक्ट करने के बाद यश चोपड़ा ने अपनी अगली फिल्म 8 साल बाद डायरेक्ट की. इस बार उन्होंने 'जब तक है जान' में शाहरुख को आर्मी यूनिफार्म पहनाई और उन्हें किरदार दिया मेजर समर आनंद का. अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ शाहरुख की लव ट्रायंगल वाली स्टोरी फिर से लोगों को खूब पसंद आई. इस बार वर्दी वाले शाहरुख की 'जब तक है जान', 2012 की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बनी.
कमबैक, यूनिफार्म और 'जवान'
2018 में बतौर लीड हीरो शाहरुख की फिल्म 'जीरो' फ्लॉप रही थी. 5 साल बाद, 2023 में वो सीधा 3 फिल्मों से धमाका करने वाले हैं. पहले जनवरी में वो 'पठान' में नजर आएंगे, फिर जून में 'जवान' में और दिसंबर में उनके साल का एंड 'डंकी' के साथ होगा. तीनों ही फिल्मों को लेकर जनता में जोरदार माहौल है, लेकिन तमिल में जोरदार हिट फिल्में देने वाले डायरेक्टर एटली के साथ 'जवान' में शाहरुख के आने से फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं.

इस पैन इंडिया फिल्म में शाहरुख के साथ बहुत दमदार कास्ट है, जिसमें नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और योगी बाबू जैसे नाम हैं. ऊपर से साउथ के डायरेक्टर्स जिस धांसू स्टाइल से हीरो को स्क्रीन पर उतारते हैं, उसमें शाहरुख को सोचकर ही जनता के रोंगटे खड़े हो जा रहे हैं. इसका एक हिंट 'जवान' के अनाउंसमेंट वीडियो में भी दिखा था.
सारी बातों को मजा और बढ़ा देने वाली बात ये है कि रिपोर्ट्स के हिसाब से फिल्म में शाहरुख एक आर्मी ऑफिसर का रोल करने वाले हैं. हालांकि, इसका पता तो फिल्म या कम से कम ट्रेलर देखकर ही चलेगा. लेकिन अगर ऐसा सच में हुआ और शाहरुख यूनिफार्म में दिखे, तो शाहरुख, आर्मी यूनिफार्म और बॉक्स ऑफिस का कनेक्शन कहता है कि 'जवान' कमाई के रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है.