scorecardresearch
 

सारा अली खान ने बेस्ट फ्रेंड संग शेयर की थ्रोबैक पिक्चर, बोलीं- मुझे वापस ले चलो

महामारी के बीच, कई बॉलीवुड हस्तियां अपने पूर्व-कोविड दिनों की तस्वीरें साझा करके पुरानी यादों को याद कर रहे हैं. अब, सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेस्ट फ्रेंड जहान हांडा की इंस्टा स्टोरी को रीपोस्ट किया है. फोटो को री-शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "टेक मी बैक, लव यू." 

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सारा अली खान ने री-पोस्ट की दोस्त संग तस्वीर
  • अतरंगी रे में अक्षय कुमार संग नजर आएंगी सारा

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रियों में से हैं सारा अली खान. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. एक्ट्रेस को उनकी एक्टिंग, चार्मिंग और फन लविंग पर्सनालिटी के लिए जाना जाता है. कई सालों से वे अपने पोस्ट पर फैंस का काफी प्यार बटोर रही हैं. वह अक्सर अपने निजी इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लाइफ का हर पल साझा करती रहती हैं. अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ यादें पोस्ट करने से लेकर मजेदार पोस्ट शेयर करने तक, वह अपने पोस्ट द्वारा फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं.

सारा अली खान ने री-पोस्ट की दोस्त संग तस्वीर 
महामारी के बीच, कई बॉलीवुड हस्तियां अपने पूर्व-कोविड दिनों की तस्वीरें साझा करके पुरानी यादों को याद कर रहे हैं. अब, सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने बेस्ट फ्रेंड जहान हांडा की इंस्टा स्टोरी को रीपोस्ट किया है. फोटो को री-शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "टेक मी बैक, लव यू." 

तस्वीर में, हम दोनों को एक दूसरे को गले लगाते और बीच के किनारे पोज देते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में दोनों को कलर कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में देखा जा सकता है. जहां जहान ऑरेंज कलर की शर्ट और बॉक्सर में नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सारा भी ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिखाई दे रही हैं.

सिंगिंग में भी माहिर हैं हिना खान, इंडियन आइडल के टॉप-30 में बना चुकी हैं जगह

Advertisement

सारा की यह पिक्चर उनके फैन पेज पर भी देखने को मिल रही है. जहां उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा प्यार बरसा रहे हैं. प्रतिक्रियां की बात करें तो एक यूजर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "खूबसूरत" दूसरे यूजर ने लिखा, "आप इस पिक्चर में बेहद प्यारी लग रही हैं" इसके अलावा बाकी यूजर हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर रहे हैं. 

श्वेता तिवारी ने शेयर किया बेटी पलक तिवारी का BTS वीडियो, बोलीं- डीवा बनते नहीं, पैदा होते हैं

सारा अली खान वर्क फ्रंट 
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वे अक्षय कुमार और धनुष संग अहम रोल प्ले करेंगी. सारा अली खान को पिछली बार कुली नंबर वन में देखा गया था. इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन ने भी अहम किरदार निभाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.

 

Advertisement
Advertisement