अभिनेता संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और ध्रुव सरजा मुंबई में अपनी आगामी कन्नड़ फिल्म 'केडी- द डेविल' का टीजर लॉन्च इवेंट में शामिल हुए. वहां प्रेस से बात करते हुए, संजय ने खुलकर बताया कि वह बॉलीवुड के बजाय साउथ की फिल्में ज्यादा क्यों चुन रहे हैं? इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में अब जुनून की कमी भी है.
बॉलीवुड में 'जुनून' की कमी पर बोले संजय
टीजर लॉन्च इवेंट के दौरान संजय दत्त से पूछा गया कि टॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने क्या अलग लगता है, तो उन्होंने कहा, 'जुनून' खत्म हो गया है, जिसकी बॉलीवुड में अब कमी है. मैं टॉलीवुड से वह जुनून वापस लेना चाहता हूं, जो बॉलीवुड ने खो दिया है. मुझे उम्मीद है कि यह वापस आएगा. मैंने केजीएफ जैसी फिल्मों में काम किया और अब केडी में काम कर रहा हूं. मुझे साउथ की फिल्मों में जो पैशन, एनर्जी दिखता है वो अब बॉलीवुड में कम होता जा रहा है.'
बॉलीवुड को बॉक्स ऑफिस की चिंता- संजय
संजय दत्त ने आगे कहा, 'मुझे अपने देश में अच्छी फिल्म बनाने का जुनून याद आता है. बॉलीवुड में सब कुछ अब नंबर्स पर डिपेंड है. लेकिन सिनेमा नंबर्स के बारे में नहीं बल्कि जुनून और पेशन के बारे में है.' इसके अलावा एक्टर ने ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री जो दुनिया की सबसे बड़ी इंडस्ट्री मानी जाती थी, वह कोरोना के बाद से उबर नहीं पाई है. साउथ के फिल्ममेकर्स हर फिल्म को दिल से बनाते हैं, जबकि बॉलीवुड अब स्क्रिप्ट और कहानी के बजाय बॉक्स ऑफिस की चिंता ज्यादा करता है.
बता दें कि फिल्म 'केडी द डेविल' जिसे 'जोगी' और 'एक लव या' जैसी पॉपुलर कन्नड़ फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर प्रेम ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के टीजर में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को भी इंट्रोड्यूज किया गया जो कई सालों के बाद साउथ सिनेमा में नजर आएंगी. इस पेन इंडिया फिल्म 'केडी द डेविल' की रिलीज डेट अभी फिलहाल अनाउंस नहीं की गई है.