scorecardresearch
 

सलमान से पहले अक्षय को ऑफर हुई थी 'किसी का भाई, किसी की जान', नाम था लैंड ऑफ लुंगी

बॉलीवुड दबंग एक्टर सलमान खान की फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है. हो भी क्यों ना, फिल्म से नाम भी आखिर सलमान का जुड़ा है. लेकिन 'किसी का भाई किसी की जान' का आइडिया जब फरहाद सामजी को आया था, तब उन्होंने इसके लिए किसी और एक्टर को चुना था. वहीं फिल्म का नाम भी कुछ और ही सोचा गया था.

Advertisement
X
सलमान खान, अक्षय खन्ना
सलमान खान, अक्षय खन्ना

जब से 'किसी का भाई किसी की जान' फिल्म बनने की शुरुआत हुई है, लोगों ने इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर सलमान खान को ही इमेजिन किया है. फिल्म की ब्रान्डिंग भी एक्टर के नाम पर ही की जा रही है. लेकिन अगर ये फिल्म 2020 में ही बनी होती तो शायद सलमान इसके हीरो ना होते! फिल्म के नाम को लेकर शुरुआत से ही तमाम तरह के बदलाव किए गए हैं. ये बात तो सभी जानते होंगे, लेकिन ये शायद ही कोई जानता होगा कि एक बड़ा बदलाव इस फिल्म के लीड एक्टर और स्क्रिप्ट को लेकर भी किया गया है. 

सलमान नहीं थे पहली चॉइस
तो बात शुरू होती है...तब से जब कोविड की दूसरी लहर ने देश की जनता को परेशान किया हुआ था. उस समय डायरेक्टर फरहाद सामजी को 2014 में आई तमिल फिल्म 'वीरम' का रिमेक बनाने का आइडिया आया था. उस वक्त सलमान का नाम इस प्रोजेक्ट से दूर-दूर तक भी नहीं जोड़ा गया था. तब इस फिल्म को फरहाद अक्षय कुमार के साथ बनाना चाहते थे. आइडिएशन के साथ ये फिल्म की स्क्रिप्ट डिस्कशन के कई दौर से गुजरी थी. तब से लेकर अब तक इतने बदलाव हुए कि ना तो फिल्म वही रही, और ना ही एक्टर वो रहे. वहीं इस फिल्म के स्क्रिप्ट पर डिस्कशन करते-करते फरहाद अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे' बना बैठे और ये फिल्म सलमान की झोली में आ गिरी.

Advertisement

अक्षय के कैरेक्टर में इतने बदलाव किए गए कि उनका पूरा लुक ही चेंज हो गया. इसके बाद मेकर्स ने 'वीरम' की रीमेक बनाने का आइडिया छोड़, एक और तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' के रीमेक की प्लानिंग की. इस फिल्म का नाम बच्चन पांड दिया गया. पहले ये दोनों ही फिल्में नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली थी. लेकिन तमाम बदलाव के साथ नाडियाडवाला भी 'किसी का भाई किसी की जान' से बाहर हो गए और इसके राइट्स सलमान खान को दे दिए. 

ये था पहला नाम
10 जनवरी 2020 को फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया और इसका नाम 'कभी ईद कभी दिवाली' बताया गया. लेकिन कोविड ने इसकी प्रोडक्शन में भारी रुकावट डाली और फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. हालांकि 2022 में फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू की गई और प्रोडक्शन यूनिट को हैदराबाद में शिफ्ट किया गया. फिल्म के कई हिस्सों को लद्दाख में भी शूट किया गया. हालांकि फिल्म की शूटिंग फरवरी 2023 में पूरी हो गई. लेकिन इस बीच फिल्म के नाम को दो बार और बदला गया. पहले 'भाईजान' के नाम से प्रमोट किया गया, फिर आखिर में 'किसी का भाई किसी की जान' को फाइनल किया गया. 

लेकिन बात सिर्फ इतनी सी ही नहीं है. 'कभी ईद कभी दिवाली' से पहले जब फरहाद सामजी ने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया था, तब उन्होंने इसे लैंड ऑफ लुंगी का नाम दिया था. लेकिन विचार-विमर्श के दौर में आखिरी मुहर लगी 'किसी का भाई किसी की जान' पर लगी. 

Advertisement

क्या है कहानी?
फिल्म की कहानी भाईजान के ईर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने भाईयों के साथ रहता है और किसी भी मामले को हिंसा और अपनी ताकत के जरिए सुलझाता है. लेकिन फिर उसे प्यार हो जाता है और उसे पता चलता है कि उसकी गर्लफ्रेंड की फैमिली का एक अलग ही पुरानी दुश्मनी का मामला है, जिसे सुलझाने में कई ट्विस्ट और टर्न आते हैं. फिल्म में सलमान खान भाईजान बने हैं, तो वहीं उनकी गर्लफ्रेंड का रोल पूजा हेगड़े निभा रही हैं. 

फिल्म में कई पॉपुलर और नए चेहरों को भी लिया गया है. वहीं कई लोग इस फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक और डेब्यू कर रहे हैं. तेलुगू सुपरस्टार वेंकटेश इस फिल्म से 28 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. सोशल मीडिया सेनसेशन शहनाज गिल, 'बिजली बिजली' फेम पलक तिवारी और बॉक्सर विजेंद्र सिंह इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. वहीं सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल और राघव जुयाल सलमान खान के भाई के रोल में नजर आएंगे. फिल्म के कई स्पेशल अपीयरेंस भी हैं- जिसमें राम चरण, आसिफ शेख और जगपति बाबू नजर आएंगे. 

 

Advertisement
Advertisement