scorecardresearch
 

सलमान खान ने दिखाए कुकिंग स्किल्स, बनाया प्याज का अचार, Video

सलमान खान मेहनती हैं यह बात तो सब जानते हैं लेकिन अब उन्होंने अपने कुकिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया है. सलमान खान का एक वीडियो एक्ट्रेस बीना काक ने शेयर किया है. इस वीडियो में सल्लू प्याज का अचार बनाते नजर आ रहे है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान ने कई बार साबित किया है कि वह मल्टी टैलेंटेड हैं. बॉलीवुड के सुपरस्टार होने के साथ-साथ सलमान खान अपनी असली जिंदगी में बहुत से रोल निभाते हैं और इसमें अब एक और का नाम जुड़ गया है. एक्टर, बिजनेसमैन, दरियादिल इंसान, अच्छे दोस्त, पेंटर और सिंगर होने के बाद अब सलमान खान बन गए हैं कुक. 

सलमान खान ने बनाया प्याज का अचार 

जी हां, सलमान खान मेहनती हैं यह बात तो सब जानते हैं लेकिन अब उन्होंने अपने कुकिंग स्किल्स का प्रदर्शन किया है. सलमान खान का एक वीडियो एक्ट्रेस बीना काक ने शेयर किया है. इस वीडियो में सल्लू प्याज का अचार बनाते नजर आ रहे है. वीडियो में आप सलमान खान को रेड पायजामा और ब्लैक टी-शर्ट पहने देख सकते हैं. उन्होंने अपनी दाढ़ी का फ्रेंच कट में किया हुआ है, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे हैं. 

वीडियो में सलमान खान किसी गार्डन में खड़े नजर आ रहे हैं. यहां बैठने की जगह को देखा जा सकता है. सलमान एक टेबल के सामने खड़े हैं, जिसपर अचार बनाने का सामान रखा हुआ है. सलमान एक बर्तन में प्याज लेकर उसमें सामग्री डालते जा रहे हैं और उसके बारे में बताते जा रहे हैं. वीडियो को एक्ट्रेस बीना काक ने की बनाया है और उन्हें सलमान खान से बात करते सुना भी जा सकता है.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bina Kak (@kakbina)

बिना काक के साथ इन फिल्मों में आए थे नजर 

बीना ने बताया कि यह इंस्टेंट रॉ अनियन पिकल यानी कच्ची प्याज का अचार सलमान खान के परिवार को पसंद है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने सलमान की तारीफ करने के साथ अचार की रेसिपी भी बताई है. मालूम हो कि बिना काक ने फिल्म मैंने प्यार क्यों किया और गॉड तुस्सी ग्रेट हो में सलमान खान की मां का किरदार निभाया था. बीना और सलमान अच्छे दोस्त हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV 

सलमान खान के प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करें तो उनकी फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का इंतजार फैंस कर रहे हैं. इसके अलावा सलमान खान फिल्म अंतिम में अपने बहनोई आयुष शर्मा संग नजर आने वाले हैं. हाल ही में सलमान के प्रोडक्शन में बनी पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज रिलीज हुई है. इस फिल्म को दर्शकों से प्यार मिला.

 

Advertisement
Advertisement