scorecardresearch
 

डॉग को खोने के बावजूद सलमान ने जारी रखा था काम, 48 घंटे बिना सोए पूरा किया 'लंदन ड्रीम्स' का सीन

डायरेक्टर विपुल ने बताया- श‍ेड्यूल के मुताबिक, उस म्यूजिकल कॉन्सर्ट के लिए हमारे पास दो दिन का शूट‍िंग सीक्वेंस था. दोनों शूट्स एक महीने के अंतराल में था और दोनों ही समय सलमान ने अपने पेट डॉग्स माइसन और माइजान खोए थे.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान की फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' ने 30 अक्टूबर को 11 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर विपुल अमृतलाल शाह ने शूट‍िंग के पलों को याद किया. उन्होंने फिल्म में कॉन्सर्ट सीन के अहम मोमेंट पर चर्चा करते हुए बताया कि इस सीन को कैसे सलमान ने 48 घंटों तक बिना सोए पूरा किया था. 

डायरेक्टर विपुल ने बताया- 'श‍ेड्यूल के मुताबिक, उस म्यूजिकल कॉन्सर्ट के लिए हमारे पास दो दिन का शूट‍िंग सीक्वेंस था. दोनों शूट्स एक महीने के अंतराल में था और दोनों ही समय सलमान ने अपने पेट डॉग्स माइसन और माइजान खोए थे. वे पेट्स जिनसे सलमान बहुत प्यार करते थे, उन्हें खोने के बावजूद सलमान ने शूट‍िंग जारी रखी और सुबह 6 या 7 बजे पैक अप के बाद वो मुंबई करजत गए, अपने डॉग को वहां से लिया और उसके क्रियाकर्म की प्रक्रिया अपने फार्महाउस में पूरी की. इसके बाद शाम 4 बजे वो वापस आए और दोबारा शूट‍िंग चालू की'. 

देखें: आजतक LIVE TV

'क्योंकि हम कॉन्सर्ट शूट कर रहे थे जो कि बहुत महंगे थे इसल‍िए सलमान उन्हें कैंसल नहीं करना चाहते थे. मैं उनके प्रोफेशल व्यवहार को देखकर दंग रह गया था. अपने दुख को भूलकर और पूरी यून‍िट की मेहनत को देखते हुए वो सेट पर वापस आए और अगले 48 घंटों तक बिना सोए नॉन-स्टॉप शूट‍िंग की'. 

Advertisement

सलमान के अलावा ये भी थे फिल्म का हिस्सा 

लंदन ड्रीम्स 2009 में आई थी. फिल्म में सलमान खान के अलावा अजय देवगन, असीन, आद‍ित्य रॉय कपूर, रणव‍िजय सिंह और ओम पुरी भी थे. फिल्म को क्रिट‍िक्स का कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेक‍िन फिल्म ने अच्छी कमाई की. 


   

Advertisement
Advertisement