बिग बॉस 14 के घर से जल्द ही एक और कंटेस्टेंट बाहर जाने वाला है. इस हफ्ते रेड जोन में निशांत मलकानी, रुबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन, कविता कौशिक हैं. इससे पहले सारा गुरपाल और शहजाद देओल, बिग बॉस के घर से एविक्ट हो चुके हैं. अब इस हफ्ते शो में कौन अपना आगे का सफर जारी रखेगा और कौन खत्म करेगा, इसका फैसला जल्द ही होगा.
एजाज खान ने अपनी कैप्टेंसी के तहत इन चारों का तबादला बाकी चार कंटेस्टेंट्स के बदले रेड जोन में किया. अब वीकेंड का वार में यह देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कौन बिग बॉस में अपना आखिरी सफर तय करेगा.
तबादले के समय कंटेस्टेंट्स के बीच बहसबाजी भी हुई. वहीं एजाज ने अपनी दोस्ती और वादा का हवाला देते हुए रेड जोन के लिए नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को अंदर भेजा. हालांकि बाद में वे ये भी कहते सुने गए कि रुबीना और जैस्मिन मजबूत कंटेस्टेंट्स हैं. जैस्मिन, राहुल के बदले रेड जोन के अंदर जाना डिजर्व नहीं करती, पर क्योंकि उन्होंने राहुल को जुबान दी थी इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं.
इनका हुआ तबादला
मालूम हो कि इस तबादले की प्रक्रिया के दौरान निक्की तंबोली ने कविता का नाम लिया, जिसपर एजाज ने मुहर लगाई और निक्की को ग्रीन जोन में लेकर आए. राहुल वैद्य ने जैस्मिन का नाम लिया, पवित्रा पुनिया ने रुबीना का, जान कुमार सानू ने निशांत का नाम लिया. सभी ने रेड जोन से बाहर निकलने और रेड जोन में नहीं जाने को लेकर अपना-अपना पक्ष रखा जिसपर एजाज ने अपना फैसला लिया.
कौन करेगा एविक्शन का फैसला?
वैसे बता दें इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स खोल दी गई हैं. पिछले दो एविक्शन बिग बॉस के सीनियर्स ने की थी. अब इस हफ्ते यह देखना मजेदार होगा कि एविक्शन का फैसला जनता लेगी या बिग बॉस का ही सदस्य.