scorecardresearch
 

जब फिल्में हिट होने के बावजूद इग्नोर होने से खफा थे सलमान, 'लोगों को नहीं लगता कि मुझे एक्टिंग आती है'

सलमान खान का स्टारडम एक ऐसी चीज है जिसे आज इंडिया का कोई भी एक्टर पाना चाहेगा. सबसे कामयाब फिल्मी सितारों में से एक सलमान ने करियर के शुरुआत में एक ऐसा दौर देखा, जब लोग उनपर भरोसा ही नहीं करते थे. करियर के शुरू में कई हिट दे चुके सलमान, इस बात से बहुत खफा भी थे.

Advertisement
X
'मैंने प्यार किया' में सलमान खान
'मैंने प्यार किया' में सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान के स्टारडम की आज इतनी वैल्यू है कि अगर फिल्म का प्रमोशन न भी हो तो  सिर्फ उनके नाम पर ही थिएटर्स में अच्छी खासी भीड़ जुट जाती है. थिएटर्स में सलमान का बॉक्स ऑफिस जलवा इस बात से समझा जा सकता है कि उन्होंने पहली बार 2010 में 100 करोड़ वाली कामयाबी देखी और तबसे आजतक उनकी कोई भी फिल्म इस जबरदस्त आंकड़े को छोने से नहीं चूकी. इतना ही नहीं, 200 करोड़ और 300 करोड़ का कलेक्शन करने वाली सबसे ज्यादा फिल्में सलमान खान के खाते में हैं.

सलमान का जो स्टारडम आज अपने आप में किसी ऊंचे शिखर की तरह है, ये उन्हें एकदम से नहीं मिला. 1989 में बतौर लीड हीरो उनकी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' सुपरहिट तो हुई, लेकिन लोगों को सलमान बहुत खास नहीं लग रहे थे. फिल्म में उनके साथ ही डेब्यू करने वाली भाग्यश्री की तो जमकर तारीफ हुई, लेकिन सलमान को लेकर लोगों में कोई खास एक्साइटमेंट नहीं थी. ये बात सिर्फ यहीं तक नहीं रुकी, बल्कि सलमान की अगली कई फिल्मों तक ये कहानी इसी तरह चलती रही. अपने मन की बात सामने रखने में कभी पीछे ना रहने वाले सलमान इस बात से खफा भी हुए. 

पहली फिल्म रिलीज को सलमान ने बताया 'सबसे बुरा पल' 
1995 में दिए एक पुराने इंटरव्यू में, सलमान ने फिल्मों के हिट होने पर भी इग्नोर किए जाने पर खुल के बात की थी. जब सलमान से उनकी लाइफ का सबसे 'बेहतरीन पल' पूछा गया तो उन्होंने कहा . 'जब मेरी मुख्य अभिनेता के तौर पर 'मैंने प्यार किया' रिलीज हुई और चली भी खूब.' 

Advertisement

अपनी लाइफ का 'सबसे खराब पल' भी सलमान ने अपनी पहली फिल्म को ही बताया था. उन्होंने कहा, 'बुरा पल भी यही था. मेरी पिक्चर चली लेकिन मुझे कोई नहीं पूछ रहा था. मेरी हीरोइन सारा श्रेय ले गईं. मुझे सर मीडिया का सपोर्ट था, लेकिन दर्शक और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को नहीं लगता था कि मुझे एक्टिंग आती है. लगभग 6 महीने घर पर खाली बैठा रहा. फिर पापा ने मदद की फिल्म दिलवाने में.' 

सलमान को नहीं थी स्टारडम की उम्मीद 
सलमान के स्टारडम की मिसालें दी जाती हैं. हर एक्टर फैन्स के दिल पर उस तरह राज करना चाहता है जैसे सलमान करते हैं. मगर 90s में खुद सलमान को भी नहीं लगता था कि ऐसा कुछ हो सकता है. बल्कि वो तो मानते थे कि अमिताभ बच्चन बाद इस तरह के स्टारडम वाली कोई चीज नहीं होगी. 

'मैंने प्यार किया' के बाद सलमान की 'साजन' 'सनम बेवफा' और 'हम आपके हैं कौन' भी हिट हो चुकी थीं. जहां 'साजन' के हिट होने का क्रेडिट संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की परफॉरमेंस को ज्यादा मिला. वहीं सलमान को 'मझदार' और 'औजार' जैसी दो हीरो वाली फिल्में मिल रही थीं. इस पर बात करते हुए सलमान ने कहा था, 'ये सब चलता रहता है. हम कोई बच्चन नहीं हैं कि हर फिल्म में छाए रहें.' 

Advertisement

स्टारडम पर बात करते हुए सलमान ने कहा कि वो नहीं चाहते, ऐसा दौर वापिस आए जब कोई एक कलाकार इंडस्ट्री पर राज करे. सलमान बोले, 'अमिताभ बच्चन की शख्सियत किसी और को उभरने का मौका नहीं देती थी, लेकिन हमें फिल्म चलाने के लिए सबको साथ लेकर चलना होता है. उनके जाने के बाद दौर बदल चुका है (तब अमिताभ का स्टारडम फीका पड़ने लगा था और उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं).' 

कितने कमाल की बात है... जो सलमान कभी चाहते थे कि स्टारडम जैसी चीज खत्म हो जाए, वो आज सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, देश भर के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं. हिंदी के अलावा तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम जैसी बड़ी इंडस्ट्रीज के स्टार्स भी अपने इंटरव्यू में सलमान को अल्टीमेट स्टार बोल चुके हैं. सलमान अब शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में बड़ा कैमियो करने वाले हैं. 2023 में सलमान ईद पर 'किसी का भाई किसी की जान' और दिवाली पर 'टाइगर 3' लेकर आने वाले हैं. अगला साल उनके स्टारडम को एक लेवल और ऊपर ले जाता नजर आ रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement