scorecardresearch
 

सिद्धार्थ शुक्ला की यादों में अटकीं शहनाज गिल, सलमान खान ने दी 'मूव ऑन' करने की सलाह

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि शहनाज गिल और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता कितना पक्का रहा है. सिद्धार्थ के जाने के बाद भी एक्ट्रेस उन्हें अक्सर याद करती हैं. उनका जिक्र अपनी स्पीच या इंटरव्यू के दौरान कर देती हैं. जाहिर है, शहनाज अभी तक सिद्धार्थ की यादों में घिरी हुई हैं. वो जिंदगी में इमोशनल लेवल पर आगे नहीं बढ़ पाई हैं. 

Advertisement
X
सलमान खान, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला
सलमान खान, शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला

सलमान खान की मच-अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया. जितनी चर्चा इस ट्रेलर की हो रही है, उतना ही रिस्पॉन्स इसके लॉन्च इवेंट को भी मिल रहा है. हो भी क्यों ना? आखिर सलमान ने शहनाज को सलाह ही ऐसी दी है. 

सलमान की नसीहत

इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि शहनाज गिल और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का रिश्ता कितना पक्का रहा है. सिद्धार्थ के जाने के बाद भी एक्ट्रेस उन्हें अक्सर याद करती हैं. उनका जिक्र अपनी स्पीच या इंटरव्यू के दौरान कर देती हैं. जाहिर है, शहनाज अभी तक सिद्धार्थ की यादों में घिरी हुई हैं. वो जिंदगी में इमोशनल लेवल पर आज भी आगे नहीं बढ़ पाई हैं. 

ये बात सलमान खान से भला कैसे छुपी रह सकती हैं. ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान जब शहनाज से पूछा गया कि वो लाइफ में कितना आगे बढ़ पाई हैं? इससे पहले की इस सवाल का जवाब शहनाज दे पातीं, सलमान कह पड़े, 'मूव-ऑन शहनाज. मूव ऑन कर जाओ. अब हो गया. मूव-ऑन.' ,सलमान की बात सुन, शहनाज भी सन्न रह गईं और हंस पड़ीं. हालांकि जवाब में शहनाज सिर्फ इतना ही कह पाई- मैं समझी नहीं क्या बोले सलमान सर. 

Advertisement

शहनाज का सपना

इसके बाद सलमान ने जब फिर से कहा- मैं कह रहा हूं आगे बढ़ जाओ. तब शहनाज ने बात को समझते हुए कहा- कर गई. इसी के साथ एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया और कहा- ये मेरे लिए प्राउड मोमेंट है कि मैं सलमान सर के पीछे खड़ी हूं. मैंने जब फर्स्ट म्यूजिक वीडियो किया था लाइफ में, जिसके बाद मैंने जब भी ट्राय किया फिल्मों के लिए तो रिजेक्ट हो गई थी. मुझे छोटी बच्ची कह के भगा दिया गया था. मैं बहुत रोई थी. मेरी मां ने कहा था कि रो मत तू एक दिन सलमान की फिल्म में काम करेगी. आज वो सपना सच हो गया है. मैं बहुत खुश हूं. 

शहनाज किसी का भाई किसी की जान फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की मुलाकात बिग बॉस सीजन 13 के दौरान हुई थी. दोनों पक्के दोस्त बन गए थे. अक्सर ही शो पर दोनों अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते दिखते थे. 2 सितंबर 2021 को अचानक खबर आई कि सिद्धार्थ को दिल का दौरा पड़ा है और उनकी मौत हो गई है. इसके बाद शहनाज टूट गई थीं. उन्होंने लंबे समय के लिए खुद को मीडिया की नजरों से दूर कर लिया था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement