scorecardresearch
 

'सलार' में खूनी एक्शन से लाल होंगी स्क्रीन, बोल्ड सीन नहीं फ‍िर क्यों मिली 'A' रेटिंग?

प्रभास की फिल्म 'सलार' जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने को तैयार है. KGF फेम डायरेक्टर प्रशांत नील के इस नए प्रोजेक्ट से भी जनता को धुआंधार एक्शन की उम्मीद है. फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल चुका है और इसकी रेटिंग एक्शन के फैन्स को बहुत एक्साइट करेगी.

Advertisement
X
'सलार' में प्रभास
'सलार' में प्रभास

बड़े पर्दे पर एक्शन का तगड़ा डोज पसंद करने वाले सिनेमा फैन्स के लिए ये साल बेहतरीन रहा है. शाहरुख खान की 'पठान' और 'जवान', सनी देओल की 'गदर 2' और अब थिएटर्स में दम दिखा रही 'एनिमल' में दर्शकों को ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिल रहा है. लेकिन अभी ये साल खत्म नहीं हुआ है और एक्शन भरे इस साल को परफेक्ट विदाई देने के लिए पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म 'सलार' तैयार है. 

'सलार' की ट्रेलर हाल ही में सामने आया और प्रभास के साथ-साथ पृथ्वीराज सुकुमारन हाई वोल्टेज एक्शन करते नजर आए. इस फिल्म को प्रशांत नील डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले दोनों KGF फिल्में डायरेक्ट की हैं. प्रशांत किस लेवल का एक्शन लेकर आ सकते हैं, ये बात जनता उनकी पिछली दो फिल्मों से अच्छी तरह समझ चुकी है. मगर इस एक्शन की गारंटी को पक्का करने वाली एक और जानकारी अब सामने आ रही है. 

'सलार' को मिला 'A' सर्टिफिकेट 
प्रभास की फिल्म 22 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है यानी अब इसे बड़े पर्दे पर आनेमें 10 दिन का ही समय बचा है. ऐसे में फिल्म से जुड़ी एक बहुत एक्साइटिंग जानकारी सामने आई है. प्रशांत नील की 'सलार' सेंसर बोर्ड के सामने थी और अब इसे सेंसर सर्टिफिकेट मिल चुका है. ऑफिशियल जानकारी शेयर करते हुए मेकर्स ने बताया कि 'सलार' को सेंसर बोर्ड ने 'A' यानी एडल्ट रेटिंग के साथ पास किया है. 

Advertisement

गौरतलब बात ये है कि फिल्मों को ये 'A' सर्टिफिकेट खून-खराबे भरे एक्शन के साथ-साथ इंटिमेट सीन्स और सेक्सुअली सेंसिटिव कंटेंट के लिए दिया जाता है. लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'सलार' में इस तरह का कोई कंटेंट नहीं है बल्कि सिर्फ और सिर्फ भयानक एक्शन के लिए फिल्म को ये रेटिंग दी गई है. 

अच्छी-खासी लंबी है 'सलार'
सेंसर सर्टिफिकेट के साथ फिल्म का रन टाइम भी सालने आ गया है. 'सलार' 2 घंटे 55 मिनट लंबी है. इस साल दर्शकों ने अच्छी खासी लंबी एक्शन फिल्में देखी हैं. जहां शाहरुख की 'जवान' लगभग 2 घंटे 50 मिनट लंबी थी, वहीं 3 घंटे 20 मिनट से लंबी 'एनिमल', पिछले 15 सालों में सबसे लंबी बॉलीवुड फिल्म थी. 

'जवान' बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म बन चुकी है और 'एनिमल' भी इसी के रास्ते पर चलकर जल्द ही 500 करोड़ का नेट कलेक्शन करने के लिए तैयार है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ताबड़तोड़ एक्शन भरी 'सलार' जनता को कितना इम्प्रेस कर पाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement